ETV Bharat / bharat

26 दिनों में किसानों की दूसरी भूख हड़ताल, सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन - वाणिज्य राज्य मंत्री सोमप्रकाश

Farmers Protest
किसान आंदोलन
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 6:57 AM IST

Updated : Dec 23, 2020, 3:48 PM IST

16:08 December 21

आनंद शर्मा बोले- जिद छोड़े मोदी सरकार, किसानों के समर्थन में भारतीय युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

किसानों के समर्थन में प्रदर्शन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, ठंड के इस विकट हालात में किसान खेत कानूनों का विरोध कर रहे हैं. सरकार को उनकी बात माननी चाहिए. मेरा सुझाव है कि सरकार और पीएम अपनी जिद को पीछे छोड़ दें. उन्हें तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करना होगा. ये कानून जल्दबाजी में बनाए गए थे जिसके कारण यह स्थिति बनी है.

इससे पहले भारतीय युवा कांग्रेस ने कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को नई दिल्ली में कृषि भवन में धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में अपनी जान गंवाने वाले किसानों के लिए न्याय की मांग की. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में जब आम जनता कोविड 19 के कारण दिल्ली छोड़ रही है. ऐसे में देश भर के किसान राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाओं पर सख्ती से जुटे हुए हैं और सरकार से काले कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.  

हालांकि ऐसी मुश्किल समय में भाजपा के सभी नेता और मंत्री अपनी आदत के अनुसार इन किसानों को खालिस्तानी और राष्ट्र-विरोधी जैसे शब्दों से अपमानित कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 25 दिनों में 25 से अधिक किसान इस आंदोलन में शहीद हुए हैं. किसानों लगातार आत्महत्या कर रहा है और इस देश के प्रधानमंत्री बनारस से लेकर गुजरात तक के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी के संयुक्त सचिव कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि राज्य सभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं है इसके बावजूद राज्यसभा में इन काले कानूनों को पारित किया गया, यह लोकतंत्र की हत्या है.

14:58 December 21

सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया

सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया

संत बाबा राम सिंह के बाद सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने आत्महत्या करने की कोशिश की. किसान ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. किसान निरंजन सिंह पुत्र किशन सिंह उम्र 65 साल वाशी तरनतारन पंजाब का रहने वाला है. फिलहाल उसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार किसान निरंजन सिंह ने धरनास्थल पर पहुंचकर जहर खा लिया. वहां मौजूद आंदोलनकारी किसानों ने आनन-फानन में निरंजन सिंह को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

12:01 December 21

टिकरी बॉर्डर पर विरोध जारी

Farmers Protest
विरोध जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ टीकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान अभी भी डटे हुए हैं. आज किसान आंदोलन का 26वां दिन है. किसानों और सरकार के बीच अगले दौर की बातचीत के आसार हैं.

12:01 December 21

सरकार से बातचीत पर फैसला लेंगे किसान

सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता सरकार से बातचीत को तैयार हो सकते हैं. सरकार की तरफ से जो पत्र भेजा गया है उसके बाद किसान नेताओं ने बैठक बुलाई है. इस बैठक में सरकार से बातचीत पर फैसला होगा.

12:00 December 21

बुराड़ी में किसानों का प्रदर्शन जारी

दिल्ली के बुराड़ी के संत निरंकारी समागम ग्राउंड में किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान संयुक्त मोर्चा के रामपाल सिंह ने बताया, इस संघर्ष को तीन से चार महीने हो चुके हैं, पहले हमने ये संघर्ष पंजाब में लड़ा और अब दिल्ली में लड़ रहे हैं. जब तक ये कृषि कानून वापस नहीं होते हम नहीं जाएंगे.

11:59 December 21

गाजीपुर बॉर्डर जा सकते हैं दिलजीत दोसांझ

Farmers Protest
मदद का ऐलान

पंजाबी गायक और ऐक्टर दिलजीत दोसांझ आज गाजीपुर बॉर्डर जाकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिल सकते हैं. इससे पहले वह सिंघु बॉर्डर भी गए थे. दिलजीत ने आंदोलन कर रहे किसानों को एक करोड़ रुपये की मदद का ऐलान भी किया था.

11:59 December 21

केरल: विशेष सत्र में होगी कृषि बिलों पर चर्चा

केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने कहा कि केरल कैबिनेट ने फैसला लिया है कि 23 दिसंबर को बजट सेशन से पहले विधानसभा के स्पेशल सत्र के दौरान कृषि कानूनों पर चर्चा होगी और उन्हें रिजेक्ट किया जाएगा. केरल सरकार प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में है.

10:33 December 21

टिकरी बॉर्डर पर डटे किसान

किसानों का विरोध प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान अभी भी डटे हुए हैं.

10:33 December 21

सरकार हमारी बात नहीं मान रही: किसान नेता

Farmers Protest
सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 26वें दिन भी जारी है. बीकेयू (BKU) पंजाब के सचिव बलवंत सिंह ने बताया कि आज से यहां हर रोज 11 लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इस प्रकार हम बताना चाह रहे हैं कि सरकार हमारी मांग नहीं मान रही है और हम इस तरह से अपनी मांग मनवाएंगे.

10:32 December 21

समर्थन में उतरे कव्वाल

Farmers Protest
किसानों के समर्थन में कलाकार

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में कलाकार भी उतर रहे हैं. मशहूर कव्वाल साबरी सूफी ब्रदर्स ग्रुप अपने अन्य कलााकारों के साथ सिंघु बॉर्डर पर रविवार को पहुंचे और किसान आंदोलन को समर्थन दिया.  

राजस्थान के सरवाड अजमेर शरीफ से कव्वाल साबरी सूफी ब्रदर्स ग्रुप ने किसानों को अपना समर्थन दिया और खाने की सामग्री और ठंड से बचने के लिए कंबल भी बांटे. इस दौरान साबरी सूफी ब्रदर्स के साथ गायिका पिंकी पारस, कलाकार कम्सर हयात निजामी और अजमेर शरीफ दरगाह से नोशाद बाबा भी मौजूद थे.

10:31 December 21

आज ये किसान करेंगे भूख हड़ताल

Farmers Protest
किसान करेंगे भूख हड़ताल
  1. जय किसान आंदोलन की रविंदरपाल कौर गिल
  2. भारतीय किसान यूनियन एकता (सिद्धपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह दलेवाल
  3. कुलदीप सिंह दयाला, वित्त सचिव, दोआबा किसान यूनियन पंजाब
  4. फरमान सिंह संधू, भारतीय किसान यूनियन पंजाब के अध्यक्ष
  5. बूटा सिंह चक्र, राज्य नेता, पंजाब किसान यूनियन
  6. डेमोक्रेटिक किसान सभा पंजाब के अध्यक्ष डॉ. सतनाम सिंह अजनाला
  7. अवतार सिंह कौरजेवाला, क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के नेता
  8. कीर्ति किसान यूनियन के भूपिंदर सिंह लोंगोवाल
  9. दोआबा किसान समिति के अध्यक्ष जंगबीर सिंह चौहान
  10. दोआबा किसान संघर्ष समिति के मुकेश चंद्र
  11. हिंद किसान सभा (बलनवाल) के बलजीत सिंह
  12. बलदेव सिंह सिरसा, लोक न्याय कल्याण के अध्यक्ष

10:31 December 21

गाजीपुर बॉर्डर से ना आएं दिल्ली

किसान आंदोलन की वजह से गाजीपुर बॉर्डर को फिलहाल गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ आने वाले ट्रैफिक के लिए बंद रखा गया है. लोगों को दिल्ली आने के लिए आनंद विहार, डीएनडी, चिल्ला, अपसरा और भोपुरा बॉर्डर लेने को कहा गया है.

10:31 December 21

सिंघु और टीकरी समेत ये बॉर्डर बंद

Farmers Protest
सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन

सिंघु, औचंदी, पियाउ मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद हैं. लोगों को लामपुर, सफियाबाद, सबोली और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है. मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और नेशनल हाईवे 44 से बचने को कहा गया है. वहीं टीकरी और धनसा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं. वहीं झटीकरा बॉर्डर केवल दो पहिया और पैदल चलने वालों के लिए खुला है.

10:30 December 21

हरियाणा के कौन से बॉर्डर खुले

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के लिए झरोदा (केवल सिंगल रोड), दौराला, कापसहेड़ा, बडुसराय, राजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं.

09:16 December 21

कड़ाके की ठंड के बावजूद आंदोलनकारी किसान प्रदर्शन स्थल पर जमे

Farmers Protest
आंदोलनकारी किसान प्रदर्शन स्थल पर जमे

दिल्ली शीत लहर की चपेट में है, इसके बावजूद केंद्र के कृषि कानूनों का दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. शहर में रविवार को पारा 3.4 डिग्री सेल्सियत तक गिर गया जो इस मौसम में अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है.

किसान आंदोलन शुरू हुए चार सप्ताह हो चुके हैं और इसके कारण सीमा पर कई बिंदुओं पर यातायात का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जिसकी वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

09:16 December 21

टिकरी और धंसा बॉर्डर यातायात के लिए बंद

Farmers Protest
किसान आंदोलन

किसान आंदोलन जब से शुरू हुआ है तब से ही दिल्ली यातायात पुलिस लगातार ट्वीट कर सड़के बंद होने और वैकल्पिक मार्गों से जुड़ी जानकारी यात्रियों को दे रही है. दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को ट्विटर के जरिये बताया कि टिकरी और धंसा बॉर्डर यातायात के लिए बंद है और झटिकारा बॉर्डर केवल दोपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए खुला है.

09:16 December 21

दिल्ली आने के लिए गाजीपुर सीमा बंद

दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा, हरियाणा जाने वाले लोगों के लिए झड़ोदा, दौराला, कापसहेड़ा, बदूसराय, रजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं. यातायात पुलिस के अनुसार, नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली आने के लिए गाजीपुर सीमा बंद है.

यातायात पुलिस ने कहा कि दिल्ली आने वाले लोग आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा और भोपुरा बॉर्डर का वैकल्पिक मार्ग अपना सकते हैं. दिल्ली और नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर केवल एक तरफ से खुला है और नोएडा से दिल्ली आने का रास्ता बंद है.

यातायात पुलिस ने कहा, सिंघू, औचंदी, पियाउ मनियारी, सभोली और मंगेश बॉर्डर बंद है. कृपया लम्पुर, सफियाबाद और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर का उपयोग करें. यातायात को मुकर्बा और जीटीके रोड से मोड़ दिया गया है.

07:12 December 21

कल किसान संगठनों ने लिए ये बड़े फैसले

Farmers Protest
भूख हड़ताल पर किसान
  • 21 दिसंबर से लगातार प्रदर्शन वाली सभी जगहों पर 11 किसान एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे.
  • 23 दिसंबर को किसान दिवस पर देश के किसान दोपहर का भोजन नहीं बनाएंगे.
  • 25 दिसंबर को BKU कार्यकर्ता बीजेपी नेताओं को ज्ञापन देकर जवाब लेंगे.
  • 26 दिसंबर को मोदी सरकार के घटक दलों को ज्ञापन देकर, कानून वापसी की मांग की जाएगी.
  • 26 से 27 दिसंबर को हरियाणा के टोल प्लाजा फ्री की जाएंगे.
  • कल से अडानी के सभी खाद्य उत्पाद, जैसे फॉर्च्यून का आटा, तेल, रिफाइंड आदि का किसान बहिष्कार करेंगे.
  • 27 दिसंबर को ‘मोदी जी’ के ‘मन की बात’ के समय किसान देश भर में थाली और ताली के शोर में उनकी आवाज को दबा देंगे.

07:09 December 21

जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर डटे किसान

स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, पूर्व विधायक अमरा राम और अन्य नेताओं के नेतृत्व में किसान शाहजहांपुर के पास जयसिंहपुर-खेरा सीमा पर सकतपुरा में आंदोलन कर रहे हैं.

07:03 December 21

सरकार ने फिर किसानों को भेजा बातचीत का न्योता

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के नाकों पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 26वें दिन भी जारी है. प्रदर्शनकारी किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं.

किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एक संयुक्त खुला पत्र लिखा है, जिसमें किसानों ने विपक्ष के गुमराह करने के आरोपों को लेकर नाराजगी जताई है. ये खत प्रधानमंत्री के आरोपों और कृषि मंत्री की चिट्ठी के जवाब में है.

06:47 December 21

दिल्ली की सीमाओं पर डटे हजारों किसान

Farmers Protest
किसानों का विरोध जारी

सरकार से किसानों की अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है, जो विफल रही है. किसानों के संगठनों की एक बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक हो चुकी है, लेकिन उसका नतीजा भी शून्य रहा है.

गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान डटे हुए हैं.

06:38 December 21

किसान आंदोलन लाइव

नई दिल्ली: केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध किसान आंदोलन का आज 26वां दिन है. अपने आंदोलन को तेज करते हुए किसान आज एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे. साथ ही 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक या दो दिन में प्रदर्शनकारी समूहों से उनकी मांगों पर बातचीत कर सकते हैं.

किसान संगठनों ने दावा किया है कि आंदोलन में शामिल 30 से अधिक किसानों की दिल का दौरा पड़ने और सड़क दुर्घटना जैसे विभिन्न कारणों से मौत हुई है. किसानों ने कुछ स्थानों पर 'अरदास' भी की.

उल्लेखनीय है कि किसानों से वार्ता के लिए केंद्र सरकार ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में मंत्रिस्तरीय एक समिति गठित की थी. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा वाणिज्य राज्य मंत्री सोमप्रकाश इसके सदस्य हैं.

दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान बीते करीब चार हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने इस संदर्भ में किसानों के 40 संगठनों को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि केंद्र किसानों की सभी चिंताओं का उचित समाधान निकालने की खातिर 'खुले मन से' हरसंभव प्रयास कर रहा है.

सरकार से किसानों की अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है, जो विफल रही है. किसानों के संगठनों की एक बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक हो चुकी है, लेकिन उसका नतीजा भी शून्य रहा है.

गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान डटे हुए हैं.

केन्द्र सरकार सितम्बर में पारित तीन नए कृषि कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे.

16:08 December 21

आनंद शर्मा बोले- जिद छोड़े मोदी सरकार, किसानों के समर्थन में भारतीय युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

किसानों के समर्थन में प्रदर्शन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, ठंड के इस विकट हालात में किसान खेत कानूनों का विरोध कर रहे हैं. सरकार को उनकी बात माननी चाहिए. मेरा सुझाव है कि सरकार और पीएम अपनी जिद को पीछे छोड़ दें. उन्हें तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करना होगा. ये कानून जल्दबाजी में बनाए गए थे जिसके कारण यह स्थिति बनी है.

इससे पहले भारतीय युवा कांग्रेस ने कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को नई दिल्ली में कृषि भवन में धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में अपनी जान गंवाने वाले किसानों के लिए न्याय की मांग की. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में जब आम जनता कोविड 19 के कारण दिल्ली छोड़ रही है. ऐसे में देश भर के किसान राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाओं पर सख्ती से जुटे हुए हैं और सरकार से काले कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.  

हालांकि ऐसी मुश्किल समय में भाजपा के सभी नेता और मंत्री अपनी आदत के अनुसार इन किसानों को खालिस्तानी और राष्ट्र-विरोधी जैसे शब्दों से अपमानित कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 25 दिनों में 25 से अधिक किसान इस आंदोलन में शहीद हुए हैं. किसानों लगातार आत्महत्या कर रहा है और इस देश के प्रधानमंत्री बनारस से लेकर गुजरात तक के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी के संयुक्त सचिव कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि राज्य सभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं है इसके बावजूद राज्यसभा में इन काले कानूनों को पारित किया गया, यह लोकतंत्र की हत्या है.

14:58 December 21

सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया

सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया

संत बाबा राम सिंह के बाद सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने आत्महत्या करने की कोशिश की. किसान ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. किसान निरंजन सिंह पुत्र किशन सिंह उम्र 65 साल वाशी तरनतारन पंजाब का रहने वाला है. फिलहाल उसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार किसान निरंजन सिंह ने धरनास्थल पर पहुंचकर जहर खा लिया. वहां मौजूद आंदोलनकारी किसानों ने आनन-फानन में निरंजन सिंह को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

12:01 December 21

टिकरी बॉर्डर पर विरोध जारी

Farmers Protest
विरोध जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ टीकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान अभी भी डटे हुए हैं. आज किसान आंदोलन का 26वां दिन है. किसानों और सरकार के बीच अगले दौर की बातचीत के आसार हैं.

12:01 December 21

सरकार से बातचीत पर फैसला लेंगे किसान

सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता सरकार से बातचीत को तैयार हो सकते हैं. सरकार की तरफ से जो पत्र भेजा गया है उसके बाद किसान नेताओं ने बैठक बुलाई है. इस बैठक में सरकार से बातचीत पर फैसला होगा.

12:00 December 21

बुराड़ी में किसानों का प्रदर्शन जारी

दिल्ली के बुराड़ी के संत निरंकारी समागम ग्राउंड में किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान संयुक्त मोर्चा के रामपाल सिंह ने बताया, इस संघर्ष को तीन से चार महीने हो चुके हैं, पहले हमने ये संघर्ष पंजाब में लड़ा और अब दिल्ली में लड़ रहे हैं. जब तक ये कृषि कानून वापस नहीं होते हम नहीं जाएंगे.

11:59 December 21

गाजीपुर बॉर्डर जा सकते हैं दिलजीत दोसांझ

Farmers Protest
मदद का ऐलान

पंजाबी गायक और ऐक्टर दिलजीत दोसांझ आज गाजीपुर बॉर्डर जाकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिल सकते हैं. इससे पहले वह सिंघु बॉर्डर भी गए थे. दिलजीत ने आंदोलन कर रहे किसानों को एक करोड़ रुपये की मदद का ऐलान भी किया था.

11:59 December 21

केरल: विशेष सत्र में होगी कृषि बिलों पर चर्चा

केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने कहा कि केरल कैबिनेट ने फैसला लिया है कि 23 दिसंबर को बजट सेशन से पहले विधानसभा के स्पेशल सत्र के दौरान कृषि कानूनों पर चर्चा होगी और उन्हें रिजेक्ट किया जाएगा. केरल सरकार प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में है.

10:33 December 21

टिकरी बॉर्डर पर डटे किसान

किसानों का विरोध प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान अभी भी डटे हुए हैं.

10:33 December 21

सरकार हमारी बात नहीं मान रही: किसान नेता

Farmers Protest
सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 26वें दिन भी जारी है. बीकेयू (BKU) पंजाब के सचिव बलवंत सिंह ने बताया कि आज से यहां हर रोज 11 लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इस प्रकार हम बताना चाह रहे हैं कि सरकार हमारी मांग नहीं मान रही है और हम इस तरह से अपनी मांग मनवाएंगे.

10:32 December 21

समर्थन में उतरे कव्वाल

Farmers Protest
किसानों के समर्थन में कलाकार

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में कलाकार भी उतर रहे हैं. मशहूर कव्वाल साबरी सूफी ब्रदर्स ग्रुप अपने अन्य कलााकारों के साथ सिंघु बॉर्डर पर रविवार को पहुंचे और किसान आंदोलन को समर्थन दिया.  

राजस्थान के सरवाड अजमेर शरीफ से कव्वाल साबरी सूफी ब्रदर्स ग्रुप ने किसानों को अपना समर्थन दिया और खाने की सामग्री और ठंड से बचने के लिए कंबल भी बांटे. इस दौरान साबरी सूफी ब्रदर्स के साथ गायिका पिंकी पारस, कलाकार कम्सर हयात निजामी और अजमेर शरीफ दरगाह से नोशाद बाबा भी मौजूद थे.

10:31 December 21

आज ये किसान करेंगे भूख हड़ताल

Farmers Protest
किसान करेंगे भूख हड़ताल
  1. जय किसान आंदोलन की रविंदरपाल कौर गिल
  2. भारतीय किसान यूनियन एकता (सिद्धपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह दलेवाल
  3. कुलदीप सिंह दयाला, वित्त सचिव, दोआबा किसान यूनियन पंजाब
  4. फरमान सिंह संधू, भारतीय किसान यूनियन पंजाब के अध्यक्ष
  5. बूटा सिंह चक्र, राज्य नेता, पंजाब किसान यूनियन
  6. डेमोक्रेटिक किसान सभा पंजाब के अध्यक्ष डॉ. सतनाम सिंह अजनाला
  7. अवतार सिंह कौरजेवाला, क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के नेता
  8. कीर्ति किसान यूनियन के भूपिंदर सिंह लोंगोवाल
  9. दोआबा किसान समिति के अध्यक्ष जंगबीर सिंह चौहान
  10. दोआबा किसान संघर्ष समिति के मुकेश चंद्र
  11. हिंद किसान सभा (बलनवाल) के बलजीत सिंह
  12. बलदेव सिंह सिरसा, लोक न्याय कल्याण के अध्यक्ष

10:31 December 21

गाजीपुर बॉर्डर से ना आएं दिल्ली

किसान आंदोलन की वजह से गाजीपुर बॉर्डर को फिलहाल गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ आने वाले ट्रैफिक के लिए बंद रखा गया है. लोगों को दिल्ली आने के लिए आनंद विहार, डीएनडी, चिल्ला, अपसरा और भोपुरा बॉर्डर लेने को कहा गया है.

10:31 December 21

सिंघु और टीकरी समेत ये बॉर्डर बंद

Farmers Protest
सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन

सिंघु, औचंदी, पियाउ मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद हैं. लोगों को लामपुर, सफियाबाद, सबोली और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है. मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और नेशनल हाईवे 44 से बचने को कहा गया है. वहीं टीकरी और धनसा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं. वहीं झटीकरा बॉर्डर केवल दो पहिया और पैदल चलने वालों के लिए खुला है.

10:30 December 21

हरियाणा के कौन से बॉर्डर खुले

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के लिए झरोदा (केवल सिंगल रोड), दौराला, कापसहेड़ा, बडुसराय, राजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं.

09:16 December 21

कड़ाके की ठंड के बावजूद आंदोलनकारी किसान प्रदर्शन स्थल पर जमे

Farmers Protest
आंदोलनकारी किसान प्रदर्शन स्थल पर जमे

दिल्ली शीत लहर की चपेट में है, इसके बावजूद केंद्र के कृषि कानूनों का दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. शहर में रविवार को पारा 3.4 डिग्री सेल्सियत तक गिर गया जो इस मौसम में अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है.

किसान आंदोलन शुरू हुए चार सप्ताह हो चुके हैं और इसके कारण सीमा पर कई बिंदुओं पर यातायात का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जिसकी वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

09:16 December 21

टिकरी और धंसा बॉर्डर यातायात के लिए बंद

Farmers Protest
किसान आंदोलन

किसान आंदोलन जब से शुरू हुआ है तब से ही दिल्ली यातायात पुलिस लगातार ट्वीट कर सड़के बंद होने और वैकल्पिक मार्गों से जुड़ी जानकारी यात्रियों को दे रही है. दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को ट्विटर के जरिये बताया कि टिकरी और धंसा बॉर्डर यातायात के लिए बंद है और झटिकारा बॉर्डर केवल दोपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए खुला है.

09:16 December 21

दिल्ली आने के लिए गाजीपुर सीमा बंद

दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा, हरियाणा जाने वाले लोगों के लिए झड़ोदा, दौराला, कापसहेड़ा, बदूसराय, रजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं. यातायात पुलिस के अनुसार, नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली आने के लिए गाजीपुर सीमा बंद है.

यातायात पुलिस ने कहा कि दिल्ली आने वाले लोग आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा और भोपुरा बॉर्डर का वैकल्पिक मार्ग अपना सकते हैं. दिल्ली और नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर केवल एक तरफ से खुला है और नोएडा से दिल्ली आने का रास्ता बंद है.

यातायात पुलिस ने कहा, सिंघू, औचंदी, पियाउ मनियारी, सभोली और मंगेश बॉर्डर बंद है. कृपया लम्पुर, सफियाबाद और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर का उपयोग करें. यातायात को मुकर्बा और जीटीके रोड से मोड़ दिया गया है.

07:12 December 21

कल किसान संगठनों ने लिए ये बड़े फैसले

Farmers Protest
भूख हड़ताल पर किसान
  • 21 दिसंबर से लगातार प्रदर्शन वाली सभी जगहों पर 11 किसान एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे.
  • 23 दिसंबर को किसान दिवस पर देश के किसान दोपहर का भोजन नहीं बनाएंगे.
  • 25 दिसंबर को BKU कार्यकर्ता बीजेपी नेताओं को ज्ञापन देकर जवाब लेंगे.
  • 26 दिसंबर को मोदी सरकार के घटक दलों को ज्ञापन देकर, कानून वापसी की मांग की जाएगी.
  • 26 से 27 दिसंबर को हरियाणा के टोल प्लाजा फ्री की जाएंगे.
  • कल से अडानी के सभी खाद्य उत्पाद, जैसे फॉर्च्यून का आटा, तेल, रिफाइंड आदि का किसान बहिष्कार करेंगे.
  • 27 दिसंबर को ‘मोदी जी’ के ‘मन की बात’ के समय किसान देश भर में थाली और ताली के शोर में उनकी आवाज को दबा देंगे.

07:09 December 21

जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर डटे किसान

स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, पूर्व विधायक अमरा राम और अन्य नेताओं के नेतृत्व में किसान शाहजहांपुर के पास जयसिंहपुर-खेरा सीमा पर सकतपुरा में आंदोलन कर रहे हैं.

07:03 December 21

सरकार ने फिर किसानों को भेजा बातचीत का न्योता

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के नाकों पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 26वें दिन भी जारी है. प्रदर्शनकारी किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं.

किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एक संयुक्त खुला पत्र लिखा है, जिसमें किसानों ने विपक्ष के गुमराह करने के आरोपों को लेकर नाराजगी जताई है. ये खत प्रधानमंत्री के आरोपों और कृषि मंत्री की चिट्ठी के जवाब में है.

06:47 December 21

दिल्ली की सीमाओं पर डटे हजारों किसान

Farmers Protest
किसानों का विरोध जारी

सरकार से किसानों की अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है, जो विफल रही है. किसानों के संगठनों की एक बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक हो चुकी है, लेकिन उसका नतीजा भी शून्य रहा है.

गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान डटे हुए हैं.

06:38 December 21

किसान आंदोलन लाइव

नई दिल्ली: केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध किसान आंदोलन का आज 26वां दिन है. अपने आंदोलन को तेज करते हुए किसान आज एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे. साथ ही 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक या दो दिन में प्रदर्शनकारी समूहों से उनकी मांगों पर बातचीत कर सकते हैं.

किसान संगठनों ने दावा किया है कि आंदोलन में शामिल 30 से अधिक किसानों की दिल का दौरा पड़ने और सड़क दुर्घटना जैसे विभिन्न कारणों से मौत हुई है. किसानों ने कुछ स्थानों पर 'अरदास' भी की.

उल्लेखनीय है कि किसानों से वार्ता के लिए केंद्र सरकार ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में मंत्रिस्तरीय एक समिति गठित की थी. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा वाणिज्य राज्य मंत्री सोमप्रकाश इसके सदस्य हैं.

दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान बीते करीब चार हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने इस संदर्भ में किसानों के 40 संगठनों को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि केंद्र किसानों की सभी चिंताओं का उचित समाधान निकालने की खातिर 'खुले मन से' हरसंभव प्रयास कर रहा है.

सरकार से किसानों की अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है, जो विफल रही है. किसानों के संगठनों की एक बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक हो चुकी है, लेकिन उसका नतीजा भी शून्य रहा है.

गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान डटे हुए हैं.

केन्द्र सरकार सितम्बर में पारित तीन नए कृषि कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे.

Last Updated : Dec 23, 2020, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.