ETV Bharat / bharat

नीतीश बोले- बिहार में किसान आंदोलन बेअसर, टिकैत ने कहा- जिद छोड़े सरकार - किसान आंदोलन का 22वां दिन

आंदोलन का 22वां दिन
आंदोलन का 22वां दिन
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:12 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 11:07 PM IST

22:38 December 17

22:38 December 17

सरकार को अपनी जिद छोड़नी चाहिए : टिकैत

दिल्ली के लिए रवाना हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा है कि सरकार को अपनी जिद छोड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता अपना रही है. उन्होंने कहा, 'केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर किये जा रहे किसानों के आंदोलन को आज 21 दिन हो चुके हैं, किसान सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे पड़े हैं, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.'

उन्होंने कहा, 'सरकार चाहती है कि किसानों में टकराव पैदा हो. किसान टकराव नहीं चाहते, वे अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं. सरकार इस मामले को मामूली मानकर चल रही है जबकि यह गंभीर मामला है. अगर सरकार दो कदम पीछे हटे तो किसान भी आपसी सहमति पर आगे कदम बढ़ाएंगे.' 

18:30 December 17

बिहार में किसान आंदोलन का प्रभाव नहीं

नीतीश कुमार का बयान

पश्चिम बंगाल से आए जेडीयू कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से हमारे कार्यकर्ता आए थे. हमने उनसे मुलाकात की है. लेकिन चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. 

नीतीश कुमार ने कहा, 'बिहार में देश में चल रहे किसान आंदोलन का कोई प्रभाव नहीं है. हमारी सरकार समय से किसानों की धान खरीद रही है'- 

सीएम नीतीश कुमार ने साफ साफ कहा कि कोरोना काल में जो भी कार्यकर्ता आते हैं, उनसे हम कार्यालय आकर ही मुलाकात करते हैं. यह मुलाकात उसी तरह की मुलाकात थी. पहले देश के अन्य राज्यों के कार्यकर्ताओं से दिल्ली में मुलाकात हो जाती थी, लेकिन कोरोना काल में अब ये संभव नहीं रहा है. 

18:27 December 17

कृषि मंत्री ने किसानों के नाम लिखा 8 पन्ने का पत्र

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को लिखे 8 पन्नों के पत्र में कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास" के मंत्र पर चलते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बिना भेदभाव सभी का हित करने का प्रयास किया है. विगत 6 वर्षों का इतिहास इसका साक्षी है.

तोमर ने कहा कि आप विश्वास रखिये, किसानों के हितों में किये गए ये सुधार भारतीय कृषि में नए अध्याय की नींव बनेंगे, देश के किसानों को और स्वतंत्र करेंगे, सशक्त करेंगे.

18:03 December 17

विरोध कर रही पार्टियों के घोषणा पत्र में हैं कृषि कानून में लागू किए गए प्रावधान : भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा तीन दिवसीय असम दौरे पर हैं. गुरुवार को गुवाहाटी में मीडिया को संबोधित करते हुए पांडा ने कहा कि नए कृषि कानूनों ने मौजूदा व्यवस्था में कुछ भी नहीं बदला है. उन्होंने कहा कि इन कानूनों से किसानों को कुछ अतिरिक्त विकल्प दिए गए हैं. विपक्षी दलों द्वारा किसान विधेयक पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता पांडा ने कहा कि विपक्षी दल, जो अब कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा तीन कानूनों में शामिल किए गए उन्हीं परिवर्तनों का अपने घोषणापत्र में उल्लेख किया है. उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध को विपक्ष का 'पाखंड' करार दिया और कहा कि उनका असली चेहरा अब सामने आ रहा है.

17:30 December 17

आंदोलन को लेकर भाजपा के इरादे ठीक नहीं, वकीलों से करेंगे परामर्श : संयुक्त किसान मोर्चा

गुरुवार को किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जहां भी देशभर में जहां भी किसान संगठन हैं. वहां कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जान गंवाले वाले किसानों को 20 दिसंबर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. साथ ही उन्होंने भाजपा पर किसानों के आंदोलन को दूषित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. किसान नेताओं का दावा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन हर रोज मजबूत हो रहा है.

राष्ट्रीय किसान महासंघ के राष्ट्रीय समन्वयक केवी बीजू ने सिंघु सीमा पर हुई प्रेस वार्ता में कहा कि आज हमारी समिति में, हमने सर्वोच्च न्यायालय में मामले के बारे में निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि किसान चार वरिष्ठ वकीलों से परामर्श करेंगे. इनमें प्रशांत भूषण, दुष्यंत दवे, एचएस फूलका और कॉलिन गोंसाल्वेस का नाम शामिल है.

17:08 December 17

किसान आंदोलन पर भाजपा की बैठक खत्म

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह किसानों के आंदोलन पर पार्टी महासचिवों के साथ एक बैठक में भाग लेने के बाद बीजेपी का मुख्यालय से जा चुके हैं. इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे.

15:36 December 17

किसान आंदोलन पर भाजपा की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल किसानों के आंदोलन पर चर्चा के लिए पार्टी महासचिवों के साथ बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे.

15:34 December 17

बातचीत के लिए सहमत हुए किसान

टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान सरकार से आगे की बातचीत के लिए सहमत हो गए हैं, हालांकि उन्होंने प्रदर्शन खत्म करने से इनकार कर दिया है.

15:11 December 17

संसद बुलाने की मांग

कृषि कानूनों को लेकर जारी किसान प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेताओं ने संसद का सत्र बुलाने की मांग की है.

12:37 December 17

टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन

किसानों का विरोध प्रदर्शन
किसानों का विरोध प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

12:11 December 17

किसानों ने बनाई रणनीति, नोएडा आने वाले रास्ते को किया जाएगा बंद

नोएडा आने वाले रास्ते को किया जाएगा बंद

दिल्ली से सटे नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 19 दिन से लगातार किसानों का धरना प्रदर्शन कर रहे है. बुधवार सुबह किसान दिल्ली के जंतर मंतर जाने के लिए जैसे ही चले वैसे ही दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने नोएडा से दिल्ली जाने वाले बॉर्डर को पूरी तरीके से बंद कर दिया. वहीं दिल्ली से नोएडा आने वाले बॉर्डर को लेकर किसानों का कहना है कि रणनीति बनाई जा रही है और सुबह उसे भी बंद करके उस रोड पर भी धरना दिया जाएगा. किसानों का कहना है कि कुछ किसान अन्य जिलों से चिल्ला बॉर्डर की तरफ आ रहे हैं जो रास्ते में हैं और देर रात तक वह पहुंच जाएंगे, जिसके चलते बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ जाएगी और प्रदर्शन एक उग्र रूप ले सकता है.

किसानों ने बनाई रणनीति दिल्ली से आने वाली रोड को करेंगे बंद

भारतीय किसान यूनियन भानु के साथ ही कुछ अन्य किसानों यूनियन के संगठन गुरुवार को चिल्ला बॉर्डर पर आएंगे और दिल्ली से नोएडा आने वाले रोड को बंद करके वहां धरना प्रदर्शन करेंगे. जिस की रणनीति किसानों ने बैठकर बनाई है. वही बताया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन भानु के कुछ कार्यकर्ता और पदाधिकारी दूसरे जिले से नोएडा के लिए चल दिए हैं जो रास्ते में हैं, देर रात तक उनके भी पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

12:06 December 17

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत

आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत. मृतक किसान पंजाब के संगरूर का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार सिंघु बॉर्डर के पास स्थित ड्रेन नंबर 8 में गिरने से मौत हुई है. 

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भिजवाया है. 

11:47 December 17

किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. सुप्रीम कोर्ट में आज किसानों को बॉर्डर से हटाने की याचिका पर सुनवाई होनी है. भारतीय किसान यूनियन दोआबा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया अभी तक हमें सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कोई नोटिस नहीं आया है.

11:46 December 17

चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात

चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात
चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात

चिल्ला बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है

09:33 December 17

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

ठंड से बचने के लिए गैस हीटर लगाए किसान

सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बढ़ती ठंड से बचने के लिए गैस हीटर लगाए हैं. एक प्रदर्शनकारी ने बताया लोग लकड़ी जलाकर अपना काम चला रहे हैं. किसान नेताओं ने कुछ हीटर मंगाए हैं लेकिन ये गैस से चलते हैं, इनमें खर्चा है.

08:41 December 17

टिकरी बॉर्डर पर चाय नास्ता बनाते किसान

टिकरी बॉर्डर पर चाय नास्ता बनाते किसान

टिकरी बॉर्डर पर चाय नास्ता बनाते किसान

08:26 December 17

टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान डटे

प्रदर्शनकारी किसान डटे
प्रदर्शनकारी किसान डटे

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा हमने सरकार से ये कानून नहीं मांगे थे, हम सरकार से मांगते हैं कि हमारी फसल का दाम बढ़ाओ, वो बढ़ाते नहीं हैं.

07:22 December 17

आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई

आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई
आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई

 किसान दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. किसानों के तेवर से लग रहा है कि आंदोलन लंबा चलने वाला है. उनकी मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले. किसान कहते हैं कि सरकार जिस दिन तीनों कानून वापस ले लेगी, हम आंदोलन खत्म कर देंगे.

सरकार और किसानों नें गतिरोध बरकरार

कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों में गतिरोध बना हुआ है. उसी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी. इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के आंदोलन को लेकर सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर सरकार और किसानों के बीच समझौता कराने की पहल की है, जिसके लिए कमेटी का गठन किया जाएगा.

किसान आंदोलन के समर्थन में सुसाइड

दूसरी तरफ बुधवार को किसान आंदोलन के समर्थन में करनाल के संत बाबा राम सिंह ने सुसाइड कर लिया. जिसके बाद से सिख संगत में काफी रोष है. संत बाबा राम सिंह का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

06:57 December 17

किसानों का आंदोलन जारी

नई दिल्ली: केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत है. आज प्रदर्शन का 22वां दिन है. किसान और सरकार के बीच अब तक बात नहीं बन पाई है. अब सुप्रीम कोर्ट ने कमान संभाली है. आज हो सकता है न्यायालय के माध्यम से कोई बीच का रास्ता निकल आए. सुप्रीम कोर्ट ने इस विषय के निपटारे के लिए एक कमेटी गठित करने का सुझाव दिया है.  

बता दें कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपना रुख कड़ा करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि सरकार से इन कानूनों को वापस ‘कराएंगे और कहा कि उनकी लड़ाई उस स्तर पर पहुंच गई है, जहां वे इसे जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर बुधवार को दिल्ली और नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर को पूरी तरह जाम कर दिया था. 

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को बुधवार के दिन अवरूद्ध रखा जिसके चलते राजमार्ग पर परिवहन आंशिक रूप से प्रभावित रहा. राजस्थान-हरियाणा सीमा से सटे अलवर जिले के शाहजहांपुर कस्बे के पास इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित है.

संत ने की आत्महत्या

वहीं दूसरी तरफ केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में सिंघू बॉर्डर के निकट प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन कर रहे एक सिख संत ने बुधवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. 

कुंडली बॉर्डर पर किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत

कुंडली बॉर्डर पर केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन में एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. कुंडली थाना पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके साथी किसानों को सौंप दिया. किसान नेताओं ने उन्हें शहीद करार दिया है.

22:38 December 17

22:38 December 17

सरकार को अपनी जिद छोड़नी चाहिए : टिकैत

दिल्ली के लिए रवाना हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा है कि सरकार को अपनी जिद छोड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता अपना रही है. उन्होंने कहा, 'केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर किये जा रहे किसानों के आंदोलन को आज 21 दिन हो चुके हैं, किसान सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे पड़े हैं, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.'

उन्होंने कहा, 'सरकार चाहती है कि किसानों में टकराव पैदा हो. किसान टकराव नहीं चाहते, वे अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं. सरकार इस मामले को मामूली मानकर चल रही है जबकि यह गंभीर मामला है. अगर सरकार दो कदम पीछे हटे तो किसान भी आपसी सहमति पर आगे कदम बढ़ाएंगे.' 

18:30 December 17

बिहार में किसान आंदोलन का प्रभाव नहीं

नीतीश कुमार का बयान

पश्चिम बंगाल से आए जेडीयू कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से हमारे कार्यकर्ता आए थे. हमने उनसे मुलाकात की है. लेकिन चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. 

नीतीश कुमार ने कहा, 'बिहार में देश में चल रहे किसान आंदोलन का कोई प्रभाव नहीं है. हमारी सरकार समय से किसानों की धान खरीद रही है'- 

सीएम नीतीश कुमार ने साफ साफ कहा कि कोरोना काल में जो भी कार्यकर्ता आते हैं, उनसे हम कार्यालय आकर ही मुलाकात करते हैं. यह मुलाकात उसी तरह की मुलाकात थी. पहले देश के अन्य राज्यों के कार्यकर्ताओं से दिल्ली में मुलाकात हो जाती थी, लेकिन कोरोना काल में अब ये संभव नहीं रहा है. 

18:27 December 17

कृषि मंत्री ने किसानों के नाम लिखा 8 पन्ने का पत्र

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को लिखे 8 पन्नों के पत्र में कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास" के मंत्र पर चलते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बिना भेदभाव सभी का हित करने का प्रयास किया है. विगत 6 वर्षों का इतिहास इसका साक्षी है.

तोमर ने कहा कि आप विश्वास रखिये, किसानों के हितों में किये गए ये सुधार भारतीय कृषि में नए अध्याय की नींव बनेंगे, देश के किसानों को और स्वतंत्र करेंगे, सशक्त करेंगे.

18:03 December 17

विरोध कर रही पार्टियों के घोषणा पत्र में हैं कृषि कानून में लागू किए गए प्रावधान : भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा तीन दिवसीय असम दौरे पर हैं. गुरुवार को गुवाहाटी में मीडिया को संबोधित करते हुए पांडा ने कहा कि नए कृषि कानूनों ने मौजूदा व्यवस्था में कुछ भी नहीं बदला है. उन्होंने कहा कि इन कानूनों से किसानों को कुछ अतिरिक्त विकल्प दिए गए हैं. विपक्षी दलों द्वारा किसान विधेयक पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता पांडा ने कहा कि विपक्षी दल, जो अब कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा तीन कानूनों में शामिल किए गए उन्हीं परिवर्तनों का अपने घोषणापत्र में उल्लेख किया है. उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध को विपक्ष का 'पाखंड' करार दिया और कहा कि उनका असली चेहरा अब सामने आ रहा है.

17:30 December 17

आंदोलन को लेकर भाजपा के इरादे ठीक नहीं, वकीलों से करेंगे परामर्श : संयुक्त किसान मोर्चा

गुरुवार को किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जहां भी देशभर में जहां भी किसान संगठन हैं. वहां कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जान गंवाले वाले किसानों को 20 दिसंबर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. साथ ही उन्होंने भाजपा पर किसानों के आंदोलन को दूषित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. किसान नेताओं का दावा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन हर रोज मजबूत हो रहा है.

राष्ट्रीय किसान महासंघ के राष्ट्रीय समन्वयक केवी बीजू ने सिंघु सीमा पर हुई प्रेस वार्ता में कहा कि आज हमारी समिति में, हमने सर्वोच्च न्यायालय में मामले के बारे में निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि किसान चार वरिष्ठ वकीलों से परामर्श करेंगे. इनमें प्रशांत भूषण, दुष्यंत दवे, एचएस फूलका और कॉलिन गोंसाल्वेस का नाम शामिल है.

17:08 December 17

किसान आंदोलन पर भाजपा की बैठक खत्म

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह किसानों के आंदोलन पर पार्टी महासचिवों के साथ एक बैठक में भाग लेने के बाद बीजेपी का मुख्यालय से जा चुके हैं. इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे.

15:36 December 17

किसान आंदोलन पर भाजपा की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल किसानों के आंदोलन पर चर्चा के लिए पार्टी महासचिवों के साथ बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे.

15:34 December 17

बातचीत के लिए सहमत हुए किसान

टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान सरकार से आगे की बातचीत के लिए सहमत हो गए हैं, हालांकि उन्होंने प्रदर्शन खत्म करने से इनकार कर दिया है.

15:11 December 17

संसद बुलाने की मांग

कृषि कानूनों को लेकर जारी किसान प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेताओं ने संसद का सत्र बुलाने की मांग की है.

12:37 December 17

टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन

किसानों का विरोध प्रदर्शन
किसानों का विरोध प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

12:11 December 17

किसानों ने बनाई रणनीति, नोएडा आने वाले रास्ते को किया जाएगा बंद

नोएडा आने वाले रास्ते को किया जाएगा बंद

दिल्ली से सटे नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 19 दिन से लगातार किसानों का धरना प्रदर्शन कर रहे है. बुधवार सुबह किसान दिल्ली के जंतर मंतर जाने के लिए जैसे ही चले वैसे ही दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने नोएडा से दिल्ली जाने वाले बॉर्डर को पूरी तरीके से बंद कर दिया. वहीं दिल्ली से नोएडा आने वाले बॉर्डर को लेकर किसानों का कहना है कि रणनीति बनाई जा रही है और सुबह उसे भी बंद करके उस रोड पर भी धरना दिया जाएगा. किसानों का कहना है कि कुछ किसान अन्य जिलों से चिल्ला बॉर्डर की तरफ आ रहे हैं जो रास्ते में हैं और देर रात तक वह पहुंच जाएंगे, जिसके चलते बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ जाएगी और प्रदर्शन एक उग्र रूप ले सकता है.

किसानों ने बनाई रणनीति दिल्ली से आने वाली रोड को करेंगे बंद

भारतीय किसान यूनियन भानु के साथ ही कुछ अन्य किसानों यूनियन के संगठन गुरुवार को चिल्ला बॉर्डर पर आएंगे और दिल्ली से नोएडा आने वाले रोड को बंद करके वहां धरना प्रदर्शन करेंगे. जिस की रणनीति किसानों ने बैठकर बनाई है. वही बताया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन भानु के कुछ कार्यकर्ता और पदाधिकारी दूसरे जिले से नोएडा के लिए चल दिए हैं जो रास्ते में हैं, देर रात तक उनके भी पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

12:06 December 17

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत

आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत. मृतक किसान पंजाब के संगरूर का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार सिंघु बॉर्डर के पास स्थित ड्रेन नंबर 8 में गिरने से मौत हुई है. 

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भिजवाया है. 

11:47 December 17

किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. सुप्रीम कोर्ट में आज किसानों को बॉर्डर से हटाने की याचिका पर सुनवाई होनी है. भारतीय किसान यूनियन दोआबा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया अभी तक हमें सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कोई नोटिस नहीं आया है.

11:46 December 17

चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात

चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात
चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात

चिल्ला बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है

09:33 December 17

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

ठंड से बचने के लिए गैस हीटर लगाए किसान

सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बढ़ती ठंड से बचने के लिए गैस हीटर लगाए हैं. एक प्रदर्शनकारी ने बताया लोग लकड़ी जलाकर अपना काम चला रहे हैं. किसान नेताओं ने कुछ हीटर मंगाए हैं लेकिन ये गैस से चलते हैं, इनमें खर्चा है.

08:41 December 17

टिकरी बॉर्डर पर चाय नास्ता बनाते किसान

टिकरी बॉर्डर पर चाय नास्ता बनाते किसान

टिकरी बॉर्डर पर चाय नास्ता बनाते किसान

08:26 December 17

टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान डटे

प्रदर्शनकारी किसान डटे
प्रदर्शनकारी किसान डटे

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा हमने सरकार से ये कानून नहीं मांगे थे, हम सरकार से मांगते हैं कि हमारी फसल का दाम बढ़ाओ, वो बढ़ाते नहीं हैं.

07:22 December 17

आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई

आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई
आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई

 किसान दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. किसानों के तेवर से लग रहा है कि आंदोलन लंबा चलने वाला है. उनकी मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले. किसान कहते हैं कि सरकार जिस दिन तीनों कानून वापस ले लेगी, हम आंदोलन खत्म कर देंगे.

सरकार और किसानों नें गतिरोध बरकरार

कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों में गतिरोध बना हुआ है. उसी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी. इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के आंदोलन को लेकर सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर सरकार और किसानों के बीच समझौता कराने की पहल की है, जिसके लिए कमेटी का गठन किया जाएगा.

किसान आंदोलन के समर्थन में सुसाइड

दूसरी तरफ बुधवार को किसान आंदोलन के समर्थन में करनाल के संत बाबा राम सिंह ने सुसाइड कर लिया. जिसके बाद से सिख संगत में काफी रोष है. संत बाबा राम सिंह का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

06:57 December 17

किसानों का आंदोलन जारी

नई दिल्ली: केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत है. आज प्रदर्शन का 22वां दिन है. किसान और सरकार के बीच अब तक बात नहीं बन पाई है. अब सुप्रीम कोर्ट ने कमान संभाली है. आज हो सकता है न्यायालय के माध्यम से कोई बीच का रास्ता निकल आए. सुप्रीम कोर्ट ने इस विषय के निपटारे के लिए एक कमेटी गठित करने का सुझाव दिया है.  

बता दें कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपना रुख कड़ा करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि सरकार से इन कानूनों को वापस ‘कराएंगे और कहा कि उनकी लड़ाई उस स्तर पर पहुंच गई है, जहां वे इसे जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर बुधवार को दिल्ली और नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर को पूरी तरह जाम कर दिया था. 

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को बुधवार के दिन अवरूद्ध रखा जिसके चलते राजमार्ग पर परिवहन आंशिक रूप से प्रभावित रहा. राजस्थान-हरियाणा सीमा से सटे अलवर जिले के शाहजहांपुर कस्बे के पास इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित है.

संत ने की आत्महत्या

वहीं दूसरी तरफ केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में सिंघू बॉर्डर के निकट प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन कर रहे एक सिख संत ने बुधवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. 

कुंडली बॉर्डर पर किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत

कुंडली बॉर्डर पर केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन में एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. कुंडली थाना पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके साथी किसानों को सौंप दिया. किसान नेताओं ने उन्हें शहीद करार दिया है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.