नई दिल्ली: नरेला में BJP द्वारा कृषि बिलों के समर्थन में किसान सम्मेलन किया गया. यह जगह सिंघु बॉर्डर से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर है. इसमें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आंदोलनकारी किसानों के प्रति सहानुभूति जताते हुए उन्हें केंद्र के साथ मिलकर समस्या का समाधान तलाशने की बात कही.
विरोधी पार्टियों किसानों पर कर रही राजनीति
बीजेपी द्वारा बुधवार को कृषि कानून के समर्थन में विभिन्न शहरों में किसान आंदोलन का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में दिल्ली के नरेला इलाके में भी किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. यहां पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी सहित कई नेता पहुंचे. उन्होंने कृषि कानून के फायदों को लोगों के बीच में रखा. इस दौरान आदेश गुप्ता ने किसानों को लेकर विरोधी पार्टियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि सरकार और किसानों के बीच में लगातार बातचीत चल रही है. उम्मीद है जल्द ही किसान आंदोलन वापस लेकर दिल्ली के सभी बॉर्डर से हट जाएंगे. बता दें कि जहां एक तरफ इस कानून को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से किसान बॉर्डर पर जमे हुए हैं. वहीं, बीजेपी इस कानून के फायदे गिनाते हुए किसान सम्मेलन कर रही है.