ETV Bharat / bharat

कृषि अध्यादेशों के विरोध में हरियाणा में प्रदर्शन, किसानों को रोक रही पुलिस

हरियाणा में कुरुक्षेत्र स्थित पिपली मंडी परिसर में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों ने रैली बुलाई थी. सैकड़ों की संख्या में किसान वहां इकट्ठा होने वाले थे, लेकिन जैसे ही किसान कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे से निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसी दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

Police lathicharge
पुलिस का लाठीचार्ज
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 4:35 PM IST

कुरुक्षेत्र : कें‍द्र सरकार के तीन कृषि अध्यादेशों को किसान विरोधी बताते हुए उनके विरोध में भारतीय किसान संघ और अन्य किसान संगठनों ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिपली में राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया.

हरियाणा में किसान महारैली में भाग लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में पिपली मंडी का रुख कर रहे थे. वहीं किसानों का गुस्सा देखकर पुलिस ने नेशनल हाईवे पर उन्हें रोकने की कोशिश की. ऐसे में किसानों और पुलिस के बीच की बात हाथापाई तक पहुंच गई और पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया.

महारैली में जा रहे किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज

किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से कुरुक्षेत्र और आसपास के क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. नाकों पर भी भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. वहीं कुछ किसान नेशनल हाईवे पर जमा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं.

वीडियो में देखें किसानों का प्रदर्शन

पुलिस द्वारा सैकड़ों किसानों को बस में बैठाकर अन्य स्थानों की ओर ले जाया गया. पुलिस की यही कोशिश है कि पिपली मंडी में किसानों की भीड़ जमा ना हो और किसान का प्रदर्शन उग्र रूप ना ले. कुल मिलाकर कुरुक्षेत्र के आसपास के इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोले सुरजेवाला
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने निंदा की है. सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर-दुष्यंत चौटाला सरकार डूब मरो. रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि क्या खट्टर सरकार में जरा भी लोकलाज बचा है? खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी का नाम इतिहास के दो दुर्दान्त शासकों के तौर पर लिखा जाएगा, जिनका शासन किसान-आढ़ती-मजदूर पर दमन और जुल्म की निशानी बन गया है. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की रणभूमि से सरकार के अंत का आखरी अध्याय लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- राहुल का हमला, पीएम मोदी सिर्फ अपने दोस्तों की सुनते हैं बात

भारतीय किसान संघ ने दावा किया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. कुरुक्षेत्र की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, सैकड़ों किसान पिपली चौक तक पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. उन्होंने कहा कि किसानों ने वहां खड़ी दमकल की गाड़ी के खिड़की के शीशे भी तोड़ दिए.

अधिकारी ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया.

बाद में, प्रदर्शनकारी यातायात रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर धरने पर बैठ गए.

'किसान बचाओ, मंडी बचाओ' रैली के लिये किसानों को पिपली अनाज मंडी में पहुंचने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई कड़ी व्यवस्था के बावजूद कई किसान वहां पहुंचने में कामयाब रहे।

कुरुक्षेत्र शहर में दयालपुर चौराहे पर लगाएग गए पुलिस बैरियर को तोड़ते हुए ट्रैक्टर और अन्य वाहनों पर सवार लगभग सौ किसानों ने पिपली की ओर प्रस्थान किया.

समूह का नेतृत्व कर रहे किसान नेता अक्षय हाथीरा ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार रैली को प्रतिबंधित करके और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाकर किसानों की आवाज को रोकने की कोशिश कर रही थी.

इस बीच, पिपली मंडी और इसके आसपास के इलाकों को पुलिस ने सील कर दिया.

कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा और लाडवा के कांग्रेस विधायक मेवा सिंह अपने समर्थकों के साथ पिपली मंडी के बाहर पहुंचे और पुलिस द्वारा रोकने पर वे सड़क पर बैठ गए.

कुरुक्षेत्र : कें‍द्र सरकार के तीन कृषि अध्यादेशों को किसान विरोधी बताते हुए उनके विरोध में भारतीय किसान संघ और अन्य किसान संगठनों ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिपली में राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया.

हरियाणा में किसान महारैली में भाग लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में पिपली मंडी का रुख कर रहे थे. वहीं किसानों का गुस्सा देखकर पुलिस ने नेशनल हाईवे पर उन्हें रोकने की कोशिश की. ऐसे में किसानों और पुलिस के बीच की बात हाथापाई तक पहुंच गई और पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया.

महारैली में जा रहे किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज

किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से कुरुक्षेत्र और आसपास के क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. नाकों पर भी भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. वहीं कुछ किसान नेशनल हाईवे पर जमा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं.

वीडियो में देखें किसानों का प्रदर्शन

पुलिस द्वारा सैकड़ों किसानों को बस में बैठाकर अन्य स्थानों की ओर ले जाया गया. पुलिस की यही कोशिश है कि पिपली मंडी में किसानों की भीड़ जमा ना हो और किसान का प्रदर्शन उग्र रूप ना ले. कुल मिलाकर कुरुक्षेत्र के आसपास के इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोले सुरजेवाला
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने निंदा की है. सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर-दुष्यंत चौटाला सरकार डूब मरो. रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि क्या खट्टर सरकार में जरा भी लोकलाज बचा है? खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी का नाम इतिहास के दो दुर्दान्त शासकों के तौर पर लिखा जाएगा, जिनका शासन किसान-आढ़ती-मजदूर पर दमन और जुल्म की निशानी बन गया है. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की रणभूमि से सरकार के अंत का आखरी अध्याय लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- राहुल का हमला, पीएम मोदी सिर्फ अपने दोस्तों की सुनते हैं बात

भारतीय किसान संघ ने दावा किया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. कुरुक्षेत्र की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, सैकड़ों किसान पिपली चौक तक पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. उन्होंने कहा कि किसानों ने वहां खड़ी दमकल की गाड़ी के खिड़की के शीशे भी तोड़ दिए.

अधिकारी ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया.

बाद में, प्रदर्शनकारी यातायात रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर धरने पर बैठ गए.

'किसान बचाओ, मंडी बचाओ' रैली के लिये किसानों को पिपली अनाज मंडी में पहुंचने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई कड़ी व्यवस्था के बावजूद कई किसान वहां पहुंचने में कामयाब रहे।

कुरुक्षेत्र शहर में दयालपुर चौराहे पर लगाएग गए पुलिस बैरियर को तोड़ते हुए ट्रैक्टर और अन्य वाहनों पर सवार लगभग सौ किसानों ने पिपली की ओर प्रस्थान किया.

समूह का नेतृत्व कर रहे किसान नेता अक्षय हाथीरा ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार रैली को प्रतिबंधित करके और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाकर किसानों की आवाज को रोकने की कोशिश कर रही थी.

इस बीच, पिपली मंडी और इसके आसपास के इलाकों को पुलिस ने सील कर दिया.

कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा और लाडवा के कांग्रेस विधायक मेवा सिंह अपने समर्थकों के साथ पिपली मंडी के बाहर पहुंचे और पुलिस द्वारा रोकने पर वे सड़क पर बैठ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.