ETV Bharat / bharat

आंध्र में तीन राजधानियों के खिलाफ आक्रोश, सड़क पर उतरे 29 गांवों के किसान - आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियों के खिलाफ आक्रोश

आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियों वाला प्रस्ताव विधानसभा में पास हो गया है. सरकार के नीति के खिलाफ 29 गांवों के किसान वाहन रैली कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
किसान रैली.
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:04 AM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश सरकार की राज्य की तीन राजधानियों वाला प्रस्ताव विधानसभा से पास हो गया है, हालांकि वहां के किसान इसे लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. ताजा घटना क्रम में किसानों ने वाहन रैली निकाली.

यह रैली किसानों ने अमरावती को ही राजधानी बने रहने के लिए की गई है. किसानों ने यह रैली गुंटुर जिले के तुलुरु से निकाली गई. किसानों की इस रैली में कार, ट्रैक्टर व बाइक शामिल हैं.

आंध्र प्रदेश में किसानों ने निकाली रैली.

रैली में भाग लेने के लिए कई गांव के किसान मुख्य मार्ग पर वाहन लेकर आए हैं. मंदनान गांव पहुंचने पर रैली में वाहनों की संख्या में वृद्धि होगी. जिस रास्ते पर रैली निकाली जा रही है वह सचिवालय जाता है. इसलिए पुलिस को यातायात बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पढ़ें : आंध्र प्रदेश : किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर बुलाया गया बंद

तुलुरु से शुरू हुई यह रैली राजधानी के 29 गांवों में जाएगी. रयापुडी, उदानंदारायुनीपालम, मोदुलिंगायपलेम, वेलगापुडी, मलकापुरम, मंडादम, कृष्णयपलेम, पेनुमाका, येरबालम, नवलुरु, निडरामरू, कुरूगल्लू, नीराकुंडा, पेकाकरिमी, नेक्कुम, नेक्कलुम, नेकलम, नेक्कलम गांव के हजारों किसान रैली में भाग लेने के लिए आ रहे हैं.

अमरावती : आंध्र प्रदेश सरकार की राज्य की तीन राजधानियों वाला प्रस्ताव विधानसभा से पास हो गया है, हालांकि वहां के किसान इसे लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. ताजा घटना क्रम में किसानों ने वाहन रैली निकाली.

यह रैली किसानों ने अमरावती को ही राजधानी बने रहने के लिए की गई है. किसानों ने यह रैली गुंटुर जिले के तुलुरु से निकाली गई. किसानों की इस रैली में कार, ट्रैक्टर व बाइक शामिल हैं.

आंध्र प्रदेश में किसानों ने निकाली रैली.

रैली में भाग लेने के लिए कई गांव के किसान मुख्य मार्ग पर वाहन लेकर आए हैं. मंदनान गांव पहुंचने पर रैली में वाहनों की संख्या में वृद्धि होगी. जिस रास्ते पर रैली निकाली जा रही है वह सचिवालय जाता है. इसलिए पुलिस को यातायात बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पढ़ें : आंध्र प्रदेश : किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर बुलाया गया बंद

तुलुरु से शुरू हुई यह रैली राजधानी के 29 गांवों में जाएगी. रयापुडी, उदानंदारायुनीपालम, मोदुलिंगायपलेम, वेलगापुडी, मलकापुरम, मंडादम, कृष्णयपलेम, पेनुमाका, येरबालम, नवलुरु, निडरामरू, कुरूगल्लू, नीराकुंडा, पेकाकरिमी, नेक्कुम, नेक्कलुम, नेकलम, नेक्कलम गांव के हजारों किसान रैली में भाग लेने के लिए आ रहे हैं.

Intro:Body:

Farmers held a huge vehicle rally to keep Amaravathi the capital. Rally in the capital villages with bikes, cars and tractors. The rally started from Tullur in Guntur district. The farmers came to the main square of the respective villages to participate. Police have been alerted to the increasing number of vehicles in Mandadam. It was the way to the Secretariat thats why the police clear the traffic.

The rally, which started in Tuluru, will continue in 29 villages in the capital. The rally conducted in  Raayapudi, Udadandarayunipalem, Modulingayapalem, Velagapudi, Malkapuram, Mandadam, Krishnayapalem, Penumaka, Yerrabalem, Navluru, Nidamarru, Kurugallu, Neerukonda, Pedaparimi, Nekkalum, Dondapaud, Vaddamaanu, Haricchandrapuram villages. Thousands of farmers are flocking to participate in the rally. Farmers hope to strengthen the Amravati aspiration through this.

Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.