अमरावती : आंध्र प्रदेश के अमरावती जिले के अंजनगाव सुर्जी तहसील में सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, यहां संतरा उत्पादक किसान ने व्यापारी और पुलिस से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है.
परिवार का आरोप है कि संतरे की बोली लगाने वाले व्यापारी ने फसल लेने से इनकार कर दिया था. किसान ने इसका विरोध किया, तो व्यापारी ने उसकी पिटाई कर दी. दुखी होकर किसान ने फांसी लगा ली. वहीं सदमे से किसान के छोटे भाई को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार व्यापारी के खिलाफ शिकायत देने गए किसान को पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर और दारोगा ने मारा और भगा दिया. व्यापारी और पुलिस से परेशान किसान ने मौत को गले लगा लिया.
इतना ही नहीं, किसान की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर पाने से उसके छोटे भाई को दिल का दौरा पड़ गया और उसकी भी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि पिटाई से आहत किसान ने न्याय की मांग करते हुए राज्य मंत्री बच्चू कडू को पत्र लिखने के बाद आत्महत्या कर ली. किसान की आत्महत्या के मामले में पुलिस उपनिरीक्षक सहित दो व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.