ETV Bharat / bharat

बंगाल : झोपड़ी पर ट्रक पलटने से पांच लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले में एक ट्रक अनियंत्रित होने के कारण झोपड़ी पर गिर गया. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. जानें विस्तार से...

family killed
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 6:41 PM IST

वर्धमान : पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले में रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर गिर गया, जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार रात गालसी पुलिस थाना अंतर्गत शिकारपुर गांव में हुई.

उन्होंने कहा कि दो वर्षीय बच्चे और नौ वर्षीय बच्ची समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति को मलबे के बाहर निकालकर गंभीर हालत में वर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें- जींद: रोहतक सड़क पर हादसा, ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत

अधिकारी ने कहा कि घटना को लेकर गांव वालों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने रेत खनन में लगे कई ट्रकों, डंपरों को आग लगा दी. लोगों के गुस्से के मद्देनजर इलाके में पुलिस बल तैनात करना पड़ा.

वर्धमान : पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले में रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर गिर गया, जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार रात गालसी पुलिस थाना अंतर्गत शिकारपुर गांव में हुई.

उन्होंने कहा कि दो वर्षीय बच्चे और नौ वर्षीय बच्ची समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति को मलबे के बाहर निकालकर गंभीर हालत में वर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें- जींद: रोहतक सड़क पर हादसा, ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत

अधिकारी ने कहा कि घटना को लेकर गांव वालों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने रेत खनन में लगे कई ट्रकों, डंपरों को आग लगा दी. लोगों के गुस्से के मद्देनजर इलाके में पुलिस बल तैनात करना पड़ा.

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.BURDWAN CES7
WB-ACCIDENT
Five of family killed as truck overturns on hut in Bengal
         Burdwan (WB), Jan 1 (PTI) Five persons of a family,
including two children, were killed after a sand-laden truck
lost control and overturned on a hut in West Bengal's Purba
Burdwan district, police said on Wednesday.
         The incident occurred on Tuesday night at Shikarpur
village adjoining Damodar river under Galsi police station
limits, a police officer said.
         While five persons, including a two-year-old boy and
nine-year-old girl were killed on the spot, one person was
rescued from the debris and admitted to Burdwan Medical
College and Hospital in a critical condition, he said.
         The incident sparked off angry reprisals by the
villagers who set ablaze several trucks, dumpers and
earthmovers protesting sand mining on the river bed, prompting
heavy police deployment in the area, the officer added. PTI
CORR
ACD
ACD
01011552
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.