वर्धमान : पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले में रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर गिर गया, जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार रात गालसी पुलिस थाना अंतर्गत शिकारपुर गांव में हुई.
उन्होंने कहा कि दो वर्षीय बच्चे और नौ वर्षीय बच्ची समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति को मलबे के बाहर निकालकर गंभीर हालत में वर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें- जींद: रोहतक सड़क पर हादसा, ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
अधिकारी ने कहा कि घटना को लेकर गांव वालों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने रेत खनन में लगे कई ट्रकों, डंपरों को आग लगा दी. लोगों के गुस्से के मद्देनजर इलाके में पुलिस बल तैनात करना पड़ा.