नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि सीबीआई में लोगों का विश्वास बरकरार है क्योंकि अन्य एजेंसियों की जांच से असंतुष्ट लोग चाहते हैं कि मामला उसे सौंप दिया जाये.
वह गाजियाबाद में सीबीआई अकादमी में उप-निरीक्षक कैडेटों के 23 वें बैच के पासिंग आउट परेड समारोह को संबोधित कर रहे थे.
सीबीआई प्रमुख ने उन्हें यह भी याद दिलाया कि अब से उनके कंधों पर जबर्दस्त जिम्मेदारी है.
पढ़ें: भारत सहित SCO सदस्यों ने आतंकवाद की एक सुर में निंदा की
शुक्ला ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में ऐसे कई उदाहरण सामने आये हैं जहां पीड़ित व्यक्ति और उनके निकट संबंधी विभिन्न एजेंसियों की जांच से संतुष्ट नहीं होने पर सीबीआई को जांच सौंपने की मांग की गई है.
शुक्ला ने इस अवसर पर शशांक सिंह राठौर को 'डायरेक्टर्स ट्रॉफी फॉर बेस्ट प्रोबेशनर' और हरीश कुमार को 'डॉयरेक्टर ट्रॉफी फॉर द फर्स्ट रनरअप' पुरस्कार से सम्मानित किया.