मुंबई : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव सुरेश 'भैयाजी' जोशी ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. भैयाजी जोशी ने कहा है कि महाराष्ट्र के 'पूर्व मुख्यमंत्री' के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का कार्यकाल सिर्फ कुछ समय के लिए ही है.
बता दें कि पिछली बार देवेंद्र फडणवीस ने बतौर मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया था, लेकिन 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के बावजूद भी मुख्यमंत्री नहीं बन पाए थे.
दरअसल उद्धव ठाकरे ने अगुवाई वाले दल शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़ कर वैचारिक रूप से अपने धुर विरोधी दल एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन कर लिया था. महाराष्ट्र में पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हुए थे लेकिन काफी उठापटक के बाद नवंबर में सरकार का गठन हुआ था.
इसे भी पढे़ं- हिंदू समुदाय का मतलब BJP नहीं, राजनीतिक लड़ाई को हिंदुओं से न जोड़ें : RSS
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शुक्रवार शाम दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास सात लोक कल्याण मार्ग जाकर उनसे मुलाकात की थी. इसके अलावा उद्धव ठाकरे का भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिले.