ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र गतिरोध पर फडणवीस का दावा - जल्द होगा नई सरकार का गठन - महाराष्ट्र गतिरोध पर फडणवीस का दावा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश में नई सरकार का गठन होगा. इसके पूर्व शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी कहा कि लोगों को जल्द ही पता लग जाएगा कि प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 7:37 PM IST

मुंबई : चुनाव पूर्व हुए गठबंधन के दो सहयोगियों - भाजपा और शिवसेना के बीच महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने को लेकर गतिरोध जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को दावा किया कि प्रदेश में जल्द ही सरकार का गठन होगा.

फडणवीस का बयान ऐसे समय आया, जब बीजेपी और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर औपचारिक बातचीत भी शुरू नहीं हो सकी है जबकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल नौ नवम्बर को समाप्त हो रहा है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना और बीजेपी गठबंधन के बीच विवाद पैदा हो गया है. यही कारण है कि 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बावजूद सरकार बनाने को लेकर गतिरोध जारी है.

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के पास सदस्यों की संख्या 161 है, जो बहुमत के 145 के आंकड़े से अधिक है.

दरअसल सीएम फडणवीस अकोला पहुंचे थे, जहां असमय बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान की उन्होंने समीक्षा की और किसानों से मिले.

राज्य में सरकार गठन में गतिरोध के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह जल्दी समाप्त होगा और तुरंत एक नयी सरकार का गठन किया जाएगा.

किसानों को तत्काल राहत के लिए 10 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा
उन्होंने कहा कि बेमौसम हुई बारिश के कारण किसान राज्य में आपदा का सामना कर रहे हैं. यह जरूरी है कि उन्हें (किसानों को) राहत देने के लिए जल्द ही राज्य में नई सरकार गठित की जाए.

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'निवर्तमान सरकार के पास निर्णय करने का सीमित अधिकार होता है. लेकिन हमारी (निवर्तमान) सरकार किसानों को राहत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है. मुझे उम्मीद है कि सरकार का गठन जल्द ही होगा.'

बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान के कारण किसानों को तत्काल राहत देने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार को दस हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की.

पढ़ें - उद्धव बोले - 'लोगों को जल्दी पता चलेगा कि शिवसेना राज्य में सत्ता में होगी'

इससे पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा से केवल मुख्यमंत्री के पद को लेकर बातचीत करेगी.

इसी क्रम में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में कहा कि लोगों को जल्द ही पता चल जाएगा कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में होगी.

मुंबई : चुनाव पूर्व हुए गठबंधन के दो सहयोगियों - भाजपा और शिवसेना के बीच महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने को लेकर गतिरोध जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को दावा किया कि प्रदेश में जल्द ही सरकार का गठन होगा.

फडणवीस का बयान ऐसे समय आया, जब बीजेपी और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर औपचारिक बातचीत भी शुरू नहीं हो सकी है जबकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल नौ नवम्बर को समाप्त हो रहा है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना और बीजेपी गठबंधन के बीच विवाद पैदा हो गया है. यही कारण है कि 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बावजूद सरकार बनाने को लेकर गतिरोध जारी है.

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के पास सदस्यों की संख्या 161 है, जो बहुमत के 145 के आंकड़े से अधिक है.

दरअसल सीएम फडणवीस अकोला पहुंचे थे, जहां असमय बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान की उन्होंने समीक्षा की और किसानों से मिले.

राज्य में सरकार गठन में गतिरोध के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह जल्दी समाप्त होगा और तुरंत एक नयी सरकार का गठन किया जाएगा.

किसानों को तत्काल राहत के लिए 10 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा
उन्होंने कहा कि बेमौसम हुई बारिश के कारण किसान राज्य में आपदा का सामना कर रहे हैं. यह जरूरी है कि उन्हें (किसानों को) राहत देने के लिए जल्द ही राज्य में नई सरकार गठित की जाए.

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'निवर्तमान सरकार के पास निर्णय करने का सीमित अधिकार होता है. लेकिन हमारी (निवर्तमान) सरकार किसानों को राहत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है. मुझे उम्मीद है कि सरकार का गठन जल्द ही होगा.'

बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान के कारण किसानों को तत्काल राहत देने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार को दस हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की.

पढ़ें - उद्धव बोले - 'लोगों को जल्दी पता चलेगा कि शिवसेना राज्य में सत्ता में होगी'

इससे पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा से केवल मुख्यमंत्री के पद को लेकर बातचीत करेगी.

इसी क्रम में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में कहा कि लोगों को जल्द ही पता चल जाएगा कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में होगी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM11
MH-FADNAVIS-CROP DAMAGE
CM reviews crop loss in rain-hit Akola, assures all help to
farmers
         Mumbai, Nov 3 (PTI) Maharashtra Chief Minister
Devendra Fadnavis on Sunday toured Akola district to review
the crop losses due to unseasonal rains and assured all
necessary assistance to farmers.
         He said the current situation would be treated the way
steps are taken in case of a drought, and surveys of crop
losses will be completed by November 6.
         The state government on Saturday approved Rs 10,000
crore as a special provision to provide immediate assistance
to farmers affected by unseasonal rains.
         On Sunday, the chief minister visited Lakhanwada,
Chikhalgaon and Mhaispur villages in Akola to inspect the crop
damages due to unseasonal rains and interacted with farmers.
         "I assure all farmers that state government firmly
stands with our farmers & all the necessary steps and
assistance will be provided," he said in a tweet.
         "We have already announced Rs 10,000 crore. Will treat
this situation like drought, directed to do all surveys
(Panchanama) before 6th November," he further tweeted.
         Fadnavis also asked the officials concerned to act as
mediators between the insurance companies and farmers so that
the latter could get quick and maximum assistance.
         He also asked the officials to ensure that not a
single farmer was deprived of financial assistance.
         As per an initial evaluation, crops on 54.22 lakh
hectares spread across 325 talukas in some districts have been
damaged. The damaged crops include jowar, paddy, cotton and
soyabean.
         The state witnessed unprecedented post monsoon showers
this year, especially due to cyclones in the Arabian Sea.
         Most of the crop damage due to untimely showers was
caused in the second and third weeks of October. PTI MR
GK
GK
11031701
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.