नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू ) हिंसा मुद्दे पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित चार सदस्य फैक्ट फाइंडिग समिति आज (मंगलवार) कांग्रेस कार्यालय में बैठक करेगी. इस समिति तो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देनी है.
बता दें कि इस समिति का गठन मंगलवार किया गया था. इसमें समिति मे महिला कांग्रेस की प्रमुख सुष्मिता देव, लोकसभा सदस्य हिबी इडेन, राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन और एनएसयूआई की पूर्व अध्यक्ष अमृता धवन को शामिल किया गया था.
गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार रात उस वक्त हिंसा भड़क गई थी, जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में तोड़फोड़ की थी.
पढ़ें- जेएनयू हमलावरों को ब्रिटिश समाचारपत्र द्वारा राष्ट्रवादी कहने पर भड़के जावड़ेकर
इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित करीब 28 लोग घायल हुए थे. इस मामले में जेएनयूएसयू और एबीवीपी हिंसा के लिए एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं.