कोलंबो: श्रीलंका के कोलंबों में चर्च समेत 6 स्थानों पर सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. चर्च में ईसाई समुदाय के लोग अपने दूसरे सबसे बड़े त्यौहार ईस्टर पर्व की प्रार्थना के लिए मौजूद थे. खबर लिखे जाने तक धमाके में 156 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
श्रीलंका में बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म के लोग भारत के तमिल समुदाय के लोग रहते हैं. रविवार को गिरिजाघरों को उस समय निशाना बनाया गया जब ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर की प्रार्थना के लिए पहुंचे थे.
बता दें कि दुनियाभर में ईसाई समुदाय के लोग ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने की खुशी में रविवार को ईस्टर का पर्व मना रहे हैं. हालांकि, श्रीलंका में हुए भयानक धमाकों के बाद लोग गम में डूब गए हैं.
पढ़ें-श्रीलंका: चर्च समेत कई जगह धमाके, 156 की मौत, 300 घायल
इससे पहले विगत 15 मार्च को न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की मस्जिद को निशाना बनाया गया था. ऑस्ट्रेलियाई हमलावर ने नमाज के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसमें 49 लोगों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड: आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए रखा जाएगा 2 मिनट का मौन
न्यूजीलैंड की मस्जिद में फायरिंग के बाद आतंकी संगठनों ने ईसाईयों को निशाना बनाए जाने की धमकी दी थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह हमला न्यूजीलैंड की मस्जिद में हुए हमले का बदला लेने की सनक में किया गया है.