ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की विदेश यात्राओं से कितना हुआ फायदा, जानें एक्सपर्ट की राय - प्रत्यक्ष विदेशी निवेश

पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर विपक्ष सवाल उठाता रहा है. हालांकि, भाजपा का दावा है कि इससे भारत की छवि पहले से बेहतर हुई है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने एक्सपर्ट से बातचीत की है. जानें क्या कहा उन्होंने.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : May 3, 2019, 7:56 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर विपक्षी दलों ने भले ही सवाल उठाया हो, लेकिन 91 देशों की उनकी यात्रा ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत की रणनीति को मजबूत किया है. एक्सपर्टस का मानना है कि भारत की आर्थिक कूटनीति अपने चरम पर है और प्रधानमंत्री का इसमें सबसे अधिक योगदान है.

पॉलिटिकल एंड स्ट्रैटेजिक अफेयर्स के एक्सपर्ट राजीव शर्मा का कहना है कि इजरायल के तेल अवीव की उनकी यात्रा के बाद रक्षा और जल प्रौद्योगिक क्षेत्र में उन्नति हुई, तो वही जापान के साथ संबंध बेहतर होने से गुजरात में बुलेट ट्रेन कनेक्टिविटी का निर्माण हो रहा है.

मोदी की रूस यात्रा में कई महत्वपूर्ण राफेल सौदे पर हस्ताक्षर हुए, जिसके तहत भारत को 36 राफेल लड़ाकू विमान मिलेंगे.

जानें एक्सपर्ट राजीव शर्मा की राय.

राजीव शर्मा ने कहा कि अगर हम विदेश यात्रा की बात करें, तो नरेन्द्र मोदी अलग किस्म के प्रधानमंत्री हैं. रणनीतिक रूप से देखा जाए तो उनकी सभी यात्राओं का एक अलग ही महत्व है.

पढ़ेंः हार के डर से बौखलाए PM मोदी, तभी बता रहे हैं जान पर खतरा :कांग्रेस

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की विदेश यात्राओं से भारत में 193 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Foreign Direct Investment) भी आया.

उन्होंने बताया कि एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक के अनुसार पीएम मोदी की विदेश यात्रा देश के ऊर्जा क्षेत्र में भी काफी लाभदायक साबित हुई. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातक सऊदी अरामको को भारत की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में निवेश करने के लिए पहल की और उन्हें इसके लिए मनाया भी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर विपक्षी दलों ने भले ही सवाल उठाया हो, लेकिन 91 देशों की उनकी यात्रा ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत की रणनीति को मजबूत किया है. एक्सपर्टस का मानना है कि भारत की आर्थिक कूटनीति अपने चरम पर है और प्रधानमंत्री का इसमें सबसे अधिक योगदान है.

पॉलिटिकल एंड स्ट्रैटेजिक अफेयर्स के एक्सपर्ट राजीव शर्मा का कहना है कि इजरायल के तेल अवीव की उनकी यात्रा के बाद रक्षा और जल प्रौद्योगिक क्षेत्र में उन्नति हुई, तो वही जापान के साथ संबंध बेहतर होने से गुजरात में बुलेट ट्रेन कनेक्टिविटी का निर्माण हो रहा है.

मोदी की रूस यात्रा में कई महत्वपूर्ण राफेल सौदे पर हस्ताक्षर हुए, जिसके तहत भारत को 36 राफेल लड़ाकू विमान मिलेंगे.

जानें एक्सपर्ट राजीव शर्मा की राय.

राजीव शर्मा ने कहा कि अगर हम विदेश यात्रा की बात करें, तो नरेन्द्र मोदी अलग किस्म के प्रधानमंत्री हैं. रणनीतिक रूप से देखा जाए तो उनकी सभी यात्राओं का एक अलग ही महत्व है.

पढ़ेंः हार के डर से बौखलाए PM मोदी, तभी बता रहे हैं जान पर खतरा :कांग्रेस

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की विदेश यात्राओं से भारत में 193 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Foreign Direct Investment) भी आया.

उन्होंने बताया कि एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक के अनुसार पीएम मोदी की विदेश यात्रा देश के ऊर्जा क्षेत्र में भी काफी लाभदायक साबित हुई. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातक सऊदी अरामको को भारत की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में निवेश करने के लिए पहल की और उन्हें इसके लिए मनाया भी.

Intro:New Delhi: Prime Minister Narendra Modi's foreign visit might be criticised by the opposition parties, but his visit to 91 countries took India ahead in several strategic issues.


Body:His visit to Tel Aviv in Israel was strategically important following the fact that India sought advanced defence and water technology. With Japan, India is building a bullet train connectivity in Gujarat.

Modi's Russia visit witnessed the signing of much crucial Rafel deal where India will get 36 Rafel fighter planes.

"When we talk of Foriegn Trips, Natendra Modi is a different Prime Minister. Hisbvisot were strategically very much important," said Political and Strategic Affairs expert Rajiv Sharma.

Modi's foreign trips also brought $193 billion Foreign Direct Investment in India.

According to a senior Indian diplomat, in energy sector too, Modi's foreign visit was important for the country. "He took the initiative in convincing the world's biggest oil exporter Saudi Aramco to invest in India's largest oil refinery," said the diplomat who wished not to be named.



Conclusion:"Economic diplomacy is on resurgence and Indian Prime Minister has took it forward," Sharma added.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.