ETV Bharat / bharat

बजट-2019 से रक्षा क्षेत्र को क्या मिला, जानें एक्सपर्ट की राय

केंद्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश किया. इसमें रक्ष क्षेत्र के लिए भी कई अहम बात सामने आई. रक्षा क्षेत्र के लिये 3.18 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं. इसकी बारीकियों को समझाने के लिए ETV भारत के साथ जुड़े एक्सपर्ट ब्रिगेडियर पीके खन्ना.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: केन्द्रीय बजट 2019-20 में इस बार रक्षा क्षेत्र के लिये 3.18 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं. बीते साल के बजट में यह राशि 2.98 लाख रुपये थी. इस बजट की बारीकियों को जानने के लिए ETV भारत ने बात की ब्रिगेडियर पीके खन्ना से.

रक्षा बजट के लिए आवंटित कुल राशि में से 1,08,248 करोड़ रुपये नए हथियारों, प्लेटफार्मों और सैन्य हार्डवेयर की खरीद के वास्ते पूंजीगत व्यय के लिए निर्धारित किए गए हैं.

वेतन के भुगतान और प्रतिष्ठानों के रखरखाव पर खर्च समेत राजस्व व्यय को 2,10,682 करोड़ रुपये आंका गया है. 2018-19 के बजट में यह 1,88,118 करोड़ रुपये था.

रक्षा बजट पर जाने एक्सपर्ट की राय.

हालांकि कुल रक्षा बजट में इस बार कोई परिवर्तन नहीं किया गया और यह एक फरवरी को पेश किये गए अंतरिम बजट के रक्षा कोटे के समान ही रहा.

कुल बजट में पेंशन के भुगतान के लिए अलग से निर्धारित 1,12,079 करोड़ रुपये शामिल नहीं हैं.

अगर पेंशन के आवंटन को जोड़ दिया जाता है तो रक्षा बजट 4.31 लाख करोड़ रुपये पहुंच जाता है, जो वर्ष 2019-20 के लिए केंद्र सरकार के कुल खर्च का 15.47 प्रतिशत है.

नई दिल्ली: केन्द्रीय बजट 2019-20 में इस बार रक्षा क्षेत्र के लिये 3.18 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं. बीते साल के बजट में यह राशि 2.98 लाख रुपये थी. इस बजट की बारीकियों को जानने के लिए ETV भारत ने बात की ब्रिगेडियर पीके खन्ना से.

रक्षा बजट के लिए आवंटित कुल राशि में से 1,08,248 करोड़ रुपये नए हथियारों, प्लेटफार्मों और सैन्य हार्डवेयर की खरीद के वास्ते पूंजीगत व्यय के लिए निर्धारित किए गए हैं.

वेतन के भुगतान और प्रतिष्ठानों के रखरखाव पर खर्च समेत राजस्व व्यय को 2,10,682 करोड़ रुपये आंका गया है. 2018-19 के बजट में यह 1,88,118 करोड़ रुपये था.

रक्षा बजट पर जाने एक्सपर्ट की राय.

हालांकि कुल रक्षा बजट में इस बार कोई परिवर्तन नहीं किया गया और यह एक फरवरी को पेश किये गए अंतरिम बजट के रक्षा कोटे के समान ही रहा.

कुल बजट में पेंशन के भुगतान के लिए अलग से निर्धारित 1,12,079 करोड़ रुपये शामिल नहीं हैं.

अगर पेंशन के आवंटन को जोड़ दिया जाता है तो रक्षा बजट 4.31 लाख करोड़ रुपये पहुंच जाता है, जो वर्ष 2019-20 के लिए केंद्र सरकार के कुल खर्च का 15.47 प्रतिशत है.

Intro:New Delhi: As Finance Minister Nirmala Sitharaman presented General Budget 2019-20 today, various announcement were made but Defence allocation found no mention in her budget. ETV Bharat spoke to Brigadier (Retd) P K Khanna about Defence budget. Lets hear from him about what should be done to enhance the modernisation process as far as Armed forces are concerned.


Body:Kindly use this.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.