ETV Bharat / bharat

'मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने में भारत का समर्थक है रूस' - Pulwama Attack

भारत का मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने का रूस समर्थन करता है. दोनों देशों के बीच सुरक्षा मामलों और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर द्विपक्षीय चर्चा की जा रही है.

रूसी राजदूत निकोले कुदाशेव. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 8:27 AM IST

नई दिल्ली: रूसी राजदूत निकोले कुदाशेव (Nikolay kudashev) ने कहा कि भारत का मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने का रूस समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति का भी समर्थन करते हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान निकोले ने ये बात कही.

ईटीवी भारत ने निकोले कुदाशेव से भारत-रूस संबंधों और दक्षिण एशिया की सुरक्षा चिंताओं से निपटने के लिए भारत-रूस साझेदारी के महत्व पर भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'भारत-रूस के बीच हथियारों और गोला-बारूद के तो सौदे हैंलेकिन इनके अलावाकई अन्य महत्वपूर्ण सौदे भी हैं.'

आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्षधर है रूस.

इन क्षेत्रों में है रूस का अहम योगदान
उन्होंने कहा, 'भारत के रणनीतिक उद्योग के लिए ऊर्जा, परमाणु, तेल, गैस और परिवहन जैसे क्षेत्रों में भी रूस का योगदान है. ये ऐसे क्षेत्र हैं, जो भारत के विकास में निर्णायक साबित होंगे.' निकोले कुदाशेव ने कहा, 'दोनों देशों के बीच जो व्यापारिक और सामाजिक सहयोग है, वो एक नए क्षेत्रीय निर्माण में अहम भूमिका निभाता है.'

आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थक- रूस
इसके साथ ही सुरक्षा सहयोग की जरूरतों पर जोर देते हुए निकोले कुदाशेव ने कहा, 'रूस पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थक है.' उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा मामलों और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर भी द्विपक्षीय बातचीत की जा रही है.

यूरेशियन अर्थव्यवस्था पर की जा रही है चर्चा
उन्होंने बताया कि इसके अलावा दोनों देशों के बीच समृद्ध होने के लिए यूरेशियन अर्थव्यवस्था और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर भी गौर किया जा रहा है. वहीं, भारत में हुए पुलवामा हमले के बाद के हालातों पर बात करते हुए निकोले ने कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ भारत की हर लड़ाई में उसके साथ है और रूस इसका पूर्ण रूप से समर्थन करता है.

नई दिल्ली: रूसी राजदूत निकोले कुदाशेव (Nikolay kudashev) ने कहा कि भारत का मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने का रूस समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति का भी समर्थन करते हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान निकोले ने ये बात कही.

ईटीवी भारत ने निकोले कुदाशेव से भारत-रूस संबंधों और दक्षिण एशिया की सुरक्षा चिंताओं से निपटने के लिए भारत-रूस साझेदारी के महत्व पर भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'भारत-रूस के बीच हथियारों और गोला-बारूद के तो सौदे हैंलेकिन इनके अलावाकई अन्य महत्वपूर्ण सौदे भी हैं.'

आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्षधर है रूस.

इन क्षेत्रों में है रूस का अहम योगदान
उन्होंने कहा, 'भारत के रणनीतिक उद्योग के लिए ऊर्जा, परमाणु, तेल, गैस और परिवहन जैसे क्षेत्रों में भी रूस का योगदान है. ये ऐसे क्षेत्र हैं, जो भारत के विकास में निर्णायक साबित होंगे.' निकोले कुदाशेव ने कहा, 'दोनों देशों के बीच जो व्यापारिक और सामाजिक सहयोग है, वो एक नए क्षेत्रीय निर्माण में अहम भूमिका निभाता है.'

आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थक- रूस
इसके साथ ही सुरक्षा सहयोग की जरूरतों पर जोर देते हुए निकोले कुदाशेव ने कहा, 'रूस पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थक है.' उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा मामलों और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर भी द्विपक्षीय बातचीत की जा रही है.

यूरेशियन अर्थव्यवस्था पर की जा रही है चर्चा
उन्होंने बताया कि इसके अलावा दोनों देशों के बीच समृद्ध होने के लिए यूरेशियन अर्थव्यवस्था और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर भी गौर किया जा रहा है. वहीं, भारत में हुए पुलवामा हमले के बाद के हालातों पर बात करते हुए निकोले ने कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ भारत की हर लड़ाई में उसके साथ है और रूस इसका पूर्ण रूप से समर्थन करता है.

RUSSIAN AMBASSADOR TO INDIA SPEAKS ON TERRORISM AND MASOOD AZHAR
______________________________________
In an exclusive interview ,ETV Bharat spoke to Honorable Russian Ambassador to India Nikolay kudashev on the Indo Russia relations and importance of the Indo Russia partnership to deal with security concerns of South Asia. Speaking on the bilateral trade the Russian Ambassador said " we are having a lot of arms and ammunition deals but that is not all. Russia also happens to be a contributor to strategic industry in Indian space such as the energy, nuclear, Oil, gas and transportation sector. These are the sectors which would be decisive for the development of India and we are proud contributor to these sectors."
Nikolay Kudashev also talked about and importance for Indo-Russia partnership to have a standing in world politics " the trade and social cooperation that these two countries have can lead to building of a new regional order and could also make a mark in the new Global order together by having a joint 'vision' for cooperation on trade and security"
Stressing further on the need of security cooperation, the Ambassador said that Russia is supportive of India's fight against terrorism in Pakistan,"we have a platform in Jakarta to discuss the security concerns in form of East Asian Summit and the two countries, India & Russia are also having bilateral talks on the matter of security and fight against terrorism. At the same time the focus should also be on the free trade agreement between Eurasian economy and India for both countries to prosper".
Talking of South Asian regional concerns Kudashev said " when we talk about South Asian security, the role of Afghanistan also becomes important and we need a stable Afghanistan for the betterment of security in South Asia."
Speaking on India's recent crackdown against terror in the aftermath of the Pulwama attack the Russian Ambassador said " we support India's called to list Masood Azhar as a global terrorist and in United Nations 1267 committee".
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.