नई दिल्ली: भाजपा सांसद ने कर्नाटक में पसरे राजनीतिक संकट को लेकर दावा किया कि यह सब कांग्रेस-जेडीएस के अंदरूनी झगड़े का नतीजा है. पार्टी सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा कि इस स्थिति में राज्यपाल को सरकार बनाने के लिए अन्य पार्टियों को आमंत्रित करना चाहिए.
बता दें, भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने ये बात ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बहुमत खो चुके हैं और इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने गवर्नर को सरकार बनाने के लिए अन्य पार्टियों को आमंत्रित करने की भी सलाह दी.
शोभा करंदलाजे ने इस दौरान ये भी स्पष्ट किया कि भाजपा का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम न तो कांग्रेस के राजनीतिक संकट में शामिल हैं और न ही हम मंत्रियों की किसी तरह की खरीद-फरोख्त से जुड़े हैं.'
पढ़ें: कर'नाटक' : जेडीएस के सभी मंत्रियों ने CM कुमारस्वामी को सौंपा इस्तीफा
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और वे अब मुंबई में प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व ही अंतिम आह्वान करेगा.'
गौरतलब है कि भाजपा सांसद ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा से आज सुबह मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच राज्य में राजनीतिक स्थिति पर बातचीत की गई है.
सूत्रों की मानें तो दूसरी ओर भाजपा ने संभावित परिस्थितियों को देखते हुए सरकार बनाने के लिए पहले से ही राजनीतिक समीकरण बनाने शुरू कर दिए हैं.