ETV Bharat / bharat

एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए: BJP सांसद

कर्नाटक में बुरी तरह से राजनीतिक संकट पसरा हुआ है. इस बीच भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने दावा किया है कि ये सब कांग्रेस-JDS के अंदरूनी झगड़े का ही नतीजा है. और क्या कुछ बोलीं भाजपा सांसद, पढ़ें पूरी खबर.

BJP सांसद शोभा करंदलाजे
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 8:33 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा सांसद ने कर्नाटक में पसरे राजनीतिक संकट को लेकर दावा किया कि यह सब कांग्रेस-जेडीएस के अंदरूनी झगड़े का नतीजा है. पार्टी सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा कि इस स्थिति में राज्यपाल को सरकार बनाने के लिए अन्य पार्टियों को आमंत्रित करना चाहिए.

बता दें, भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने ये बात ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बहुमत खो चुके हैं और इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने गवर्नर को सरकार बनाने के लिए अन्य पार्टियों को आमंत्रित करने की भी सलाह दी.

BJP सांसद शोभा करंदलाजे से हुई बातचीत

शोभा करंदलाजे ने इस दौरान ये भी स्पष्ट किया कि भाजपा का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम न तो कांग्रेस के राजनीतिक संकट में शामिल हैं और न ही हम मंत्रियों की किसी तरह की खरीद-फरोख्त से जुड़े हैं.'

पढ़ें: कर'नाटक' : जेडीएस के सभी मंत्रियों ने CM कुमारस्वामी को सौंपा इस्तीफा

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और वे अब मुंबई में प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व ही अंतिम आह्वान करेगा.'

गौरतलब है कि भाजपा सांसद ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा से आज सुबह मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच राज्य में राजनीतिक स्थिति पर बातचीत की गई है.

सूत्रों की मानें तो दूसरी ओर भाजपा ने संभावित परिस्थितियों को देखते हुए सरकार बनाने के लिए पहले से ही राजनीतिक समीकरण बनाने शुरू कर दिए हैं.

नई दिल्ली: भाजपा सांसद ने कर्नाटक में पसरे राजनीतिक संकट को लेकर दावा किया कि यह सब कांग्रेस-जेडीएस के अंदरूनी झगड़े का नतीजा है. पार्टी सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा कि इस स्थिति में राज्यपाल को सरकार बनाने के लिए अन्य पार्टियों को आमंत्रित करना चाहिए.

बता दें, भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने ये बात ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बहुमत खो चुके हैं और इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने गवर्नर को सरकार बनाने के लिए अन्य पार्टियों को आमंत्रित करने की भी सलाह दी.

BJP सांसद शोभा करंदलाजे से हुई बातचीत

शोभा करंदलाजे ने इस दौरान ये भी स्पष्ट किया कि भाजपा का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम न तो कांग्रेस के राजनीतिक संकट में शामिल हैं और न ही हम मंत्रियों की किसी तरह की खरीद-फरोख्त से जुड़े हैं.'

पढ़ें: कर'नाटक' : जेडीएस के सभी मंत्रियों ने CM कुमारस्वामी को सौंपा इस्तीफा

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और वे अब मुंबई में प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व ही अंतिम आह्वान करेगा.'

गौरतलब है कि भाजपा सांसद ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा से आज सुबह मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच राज्य में राजनीतिक स्थिति पर बातचीत की गई है.

सूत्रों की मानें तो दूसरी ओर भाजपा ने संभावित परिस्थितियों को देखते हुए सरकार बनाने के लिए पहले से ही राजनीतिक समीकरण बनाने शुरू कर दिए हैं.

Intro:New Delhi: Claiming that the on going political crisis in Karnataka is the fallout of Congress-JDS internal conflict, BJP lawmaker from Karnataka Shobha Karandlaje on Monday told ETV Bharat that Governor should invite other party to form the government.


Body:In an exclusive interview to ETV Bharat, Karandlaje said that Karnataka Chief Minister HD Kumaraswamy has lost the majority and "he should resign from the post of Chief Minister."

"Governor should invite the other party to form the Governmnet," said Karandlaje.

She clarified that BJP has nothing to do with the issue. "We are neither involved in the political crisis of the Congress nor we are doing any horse trading, " said Karandlaje and added "The Congress MLAs have resigned and they are now campaign in Mumbai."

The BJP lawmaker called on former Karnataka Chief Minister BS Yadurappa early this morning. Sources said that she had a talk over the political situation in the state.


Conclusion:"Our party is a national party...and party's central leadership will take the final call," said Karandlaje.

Sources said that BJP, on the other hand, has already started making political equations to form the government, in a possible circumstances.

end
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.