श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. पंडोशन गांव में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर रखा है. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. अब तक दो जवानों के घायल होने की खबर हैं.
सेना को शोपियां के पंडोशन गांव में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने इलाके को घेर कर आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू कर दिया.
इधर जब आतंकियों ने सेना को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी. सेना जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
पुलवामा में आईडी बलास्ट
खबर है कि आतंकियों ने पुलवामा में सेना के वाहन को निशाना बनाकर आईडी बलास्ट किया है. इस घटना में वाहन को नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें: जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी, हिज्बुल का एक आतंकी गिरफ्तार
इस एनकाउंटर की पूरी जानकारी अभी मिलनी बाकी है.
बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने बडगाम से एक आतंकी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आंतकी हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़ा हुआ है. आतंकी के साथ हथियार और गोला बारुद भी जब्त किए गए.
कुलगाम जिले के वारपोरा इलाके के रहने वाले शौकत अहमद तांतरी को बुधवार को कश्मीर जिल के काजीपोरा इलाके से गिरफ्तार किया गया. तांतरी पुलिस रिकार्ड के अनुसार आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ था.