श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. खबर के मुताबिक यह एनकाउंटर कुलगाम जिले के ताजीपोरा स्थित मोहम्मदपुरा इलाके में चल रही है.
जाकिर मूसा हिजबुल मुजाहिदीन का पूर्व कमांडर था. इसके बाद वह अलकायदा से जुड़ा एक आतंकी समूह अंसार गजावत उल हिंद का चला रहा था. वह इस आतंकी संगठन का प्रमुख था.
बता दें कि इससे पहले अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था. आतंकियों के पास से सेना ने भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए थे.