लखनऊ : देश में रेप की बढ़ती घटनाओं पर यूपी के खाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब समाज है, तो कौर्य यह गारंटी नहीं दे सकता है कि समाज में 100 प्रतिशत अपराध नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'गारंटी तो मुझे नहीं लगता, भगवान राम भी दे पाएं हों. लेकिन यह जरूर है कि अगर अपराध हुआ है, तो सजा होगी और अपराधी जेल जाएगा.'
बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में महिलाओं से जुड़ीं आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. विशेषकर महिलाओं संबधित अपराध में लगातार इजाफा हो रहा है
पढ़ें - चिदंबरम ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया : जावड़ेकर
इसी कड़ी में गुरुवार को ही उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में दुष्कर्म पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जला दिया. बता दें कि हैदराबाद में पशु चिकित्सक की रेप के बाद हुई हत्या को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की व्यवस्थाओं पर अब सवालिया निशान लगता जा रहा है. प्रत्येक दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से रेप के बाद मर्डर की घटनाएं सामने आ रही हैं. पूरे देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं.