ETV Bharat / bharat

उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले यूरोपीय संसद के प्रतिनिधि - european parliament members meets narendra modi

यूरोपीय संसद के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी भेंट की. जानकारी के मुताबिक यह प्रतिनिधिमंडल कल जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा. जानें पूरा विवरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 3:11 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 11:47 PM IST

नई दिल्लीः यूरोपीय संसद के करीब 25 सांसद भारत दौरे पर हैं. सोमवार को इन सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की है.

सूत्रों ने जानकारी दी है कि यूरोपीय संसद का दल मंगलवार को जम्मू कश्मीर का दौरा करने वाला है. उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को जम्मू कश्मीर की स्थिति और सीमा पार से पनपने वाले आतंकवाद के बारे में अवगत कराया गया.

संसद के प्रतिनिधियों से मिले उपराष्ट्रपति

यूरोपीय संघ (ईयू) के सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने और उसे प्रायोजित करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है.

मोदी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) होनी चाहिए. प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के अपने दौरे से पहले यह मुलाकात की.

यूरोपीय संघ के नेताओं और पीएम मोदी की भेंट के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी किया. इसके अनुसार मोदी ने उम्मीद जतायी कि सांसदों का देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा उपयोगी होगा और जम्मू कश्मीर की यात्रा से उन्हें जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता की बेहतर समझ हो सकेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने यह उम्मीद भी जतायी की कि इससे उन्हें क्षेत्र के विकास और शासन की प्राथमिकताओं के बारे में स्पष्ट दृष्टिकोण मिल सकेगा.

संसद के प्रतिनिधियों से मिले पीएम

मोदी ने किसी भी देश का नाम लिए बिना कहा कि आतंकी गतिविधियों का समर्थन या प्रायोजन करने वाले तथा आतंकवाद को राज्य की नीति के तौर पर इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है.

उन्होंने व्यापार करने में सुगमता संबंधी रैंकिंग में सुधार का भी जिक्र किया जो 2014 में 142 थी और अब 63 हो गयी है.

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विशाल आकार, जनसांख्यिकी और विविधता वाले देश के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि शासन प्रणाली आज लोगों को आकांक्षा वाली दिशा में आगे बढ़ने में सक्षम बना रही है.

मोदी ने सभी भारतीयों के लिए जीवन जीने में सुगमता सुनिश्चित करने पर भी सरकार द्वारा ध्यान दिए जाने को रेखांकित किया.

उन्होंने स्वच्छ भारत और आयुष्मान भारत सहित सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों की सफलता का जिक्र किया.

मोदी ने वैश्विक लक्ष्य से पांच साल पहले यानी 2025 तक टीबी खत्म करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी चर्चा की जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य को बढ़ाना और एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक के खिलाफ आंदोलन शामिल हैं.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

नई दिल्लीः यूरोपीय संसद के करीब 25 सांसद भारत दौरे पर हैं. सोमवार को इन सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की है.

सूत्रों ने जानकारी दी है कि यूरोपीय संसद का दल मंगलवार को जम्मू कश्मीर का दौरा करने वाला है. उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को जम्मू कश्मीर की स्थिति और सीमा पार से पनपने वाले आतंकवाद के बारे में अवगत कराया गया.

संसद के प्रतिनिधियों से मिले उपराष्ट्रपति

यूरोपीय संघ (ईयू) के सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने और उसे प्रायोजित करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है.

मोदी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) होनी चाहिए. प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के अपने दौरे से पहले यह मुलाकात की.

यूरोपीय संघ के नेताओं और पीएम मोदी की भेंट के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी किया. इसके अनुसार मोदी ने उम्मीद जतायी कि सांसदों का देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा उपयोगी होगा और जम्मू कश्मीर की यात्रा से उन्हें जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता की बेहतर समझ हो सकेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने यह उम्मीद भी जतायी की कि इससे उन्हें क्षेत्र के विकास और शासन की प्राथमिकताओं के बारे में स्पष्ट दृष्टिकोण मिल सकेगा.

संसद के प्रतिनिधियों से मिले पीएम

मोदी ने किसी भी देश का नाम लिए बिना कहा कि आतंकी गतिविधियों का समर्थन या प्रायोजन करने वाले तथा आतंकवाद को राज्य की नीति के तौर पर इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है.

उन्होंने व्यापार करने में सुगमता संबंधी रैंकिंग में सुधार का भी जिक्र किया जो 2014 में 142 थी और अब 63 हो गयी है.

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विशाल आकार, जनसांख्यिकी और विविधता वाले देश के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि शासन प्रणाली आज लोगों को आकांक्षा वाली दिशा में आगे बढ़ने में सक्षम बना रही है.

मोदी ने सभी भारतीयों के लिए जीवन जीने में सुगमता सुनिश्चित करने पर भी सरकार द्वारा ध्यान दिए जाने को रेखांकित किया.

उन्होंने स्वच्छ भारत और आयुष्मान भारत सहित सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों की सफलता का जिक्र किया.

मोदी ने वैश्विक लक्ष्य से पांच साल पहले यानी 2025 तक टीबी खत्म करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी चर्चा की जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य को बढ़ाना और एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक के खिलाफ आंदोलन शामिल हैं.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 28, 2019, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.