गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के सदर प्रखंड के मटरूखा गांव के लोगों को जल्द ही राहत भरी खबर मिलने वाली है. गांव में उच्च विद्यालय के लिए यज्ञ करवा रहे ग्रामीणों का मामला ईटीवी भारत ने उठाया तो क्षेत्र के विधायक को अब गांव की सुध आई है. विधायक का कहना है कि जल्द ही गांव में उच्च विद्यालय बने, इसका प्रयास कर रहे हैं.
सदर प्रखंड के मटरूखा में उच्च विद्यालय नहीं है. ऐसे में यहां के विद्यार्थियों को 8वीं के बाद की पढ़ाई के लिए काफी लंबा सफर तय करना पड़ता है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी छात्राओं को हो रही है. लंबी दूरी तय करने के कारण कई बच्चियों की पढ़ाई अधूरी रह जा रही है. यहां के लोगों ने उच्च विद्यालय की मांग को लेकर काफी प्रयास किया, परंतु इसमें सफलता नहीं मिल सकी.
ऐसे में अब सभी विघ्न को दूर करने के लिए ग्रामीण 40 दिनों का हनुमंत यज्ञ करवा रहे हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया. मामले को सदर विधायक सुदिव्य कुमार के समक्ष भी रखा गया. ऐसे में इस मामले को विधायक ने गंभीरता से लिया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. ऐसे में इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों ने भी उनसे संपर्क किया है. वह इस मामले को प्रमुखता से देख रहे हैं. पूरा प्रयास है कि मटरूखा में उच्च विद्यालय की स्थापना हो.
डिग्री कॉलेज का भी चल रहा है प्रयास
जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने बताया कि इसके अलावा पीरटांड़ में डिग्री कॉलेज बने और यहां के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए भाग दौड़ नहीं करना पड़े. इसका भी प्रयास चल रहा है. इसकी लंबी प्रक्रिया है, लेकिन इसे लेकर पूरी कोशिश की जा रही है. प्रयास है कि जल्द से जल्द डिग्री कॉलेज पीरटांड़ में बन जाए.