हैदराबादः ईटीवी भारत ने एम्स्टर्डम में हाल ही में हुए प्रसारण सम्मेलन में प्रतिष्ठित IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड जीता है. यह अवॉर्ड 'कंटेंट एवरीवेयर' श्रेणी के तहत जीता गया है.
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण कन्वेंशन (IBC) एक लंदन स्थित मीडिया, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी शो है.
एक प्लेटफॉर्म, 12 भाषाएं
ETV Bharat हिंदी, उर्दू, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, बंगाली, पंजाबी, असमिया और अंग्रेजी सहित 12 प्रमुख भारतीय भाषाओं में सामग्री प्रदान करता है. IBC ने ईटीवी भारत को डिजिटल न्यूज रूम के लिए मान्यता प्रदान की है.
5,000 मोबाइल जर्नलिस्ट
यह एक व्यापक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो देश भर के 5,000 मोबाइल जर्नलिस्ट के नेटवर्क के साथ काम करता है.
साथ ही यह हाइपर लोकल कंटेंट के साथ बढ़िया गुणवत्ता के उचित समाचार प्रदान करता है.
हर पांच मिनट में लाइव बुलेटिन
ईटीवी भारत न्यूज टाइम- हर पांच मिनट में एक लाइव बुलेटिन प्रस्तुत करता है, इसके साथ ही समाचार के तेजी से अपडेट भी देता है.
सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म
यह राजनीतिक, सामाजिक कृषि शिक्षा स्वास्थ्य सहित सभी शैलियों पर केंद्रित है. इसके साथ ही खेल व्यापार और मनोरंजन की भी खबरें देता है.
वेल इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी पार्टनर
इन सबके अलावा ईटीवी भारत अपने टेक्नोलॉजी पार्टनर्स एवको, सरन्यू टेक्नोलॉजी, रोबोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी, हार्मोनिक्स के साथ जुड़ा हुआ है.
ऑन डिमांड व्यूअरशिप
ईटीवी भारत ऑन डिमांड व्यूअरशिप के आधार पर काम करता है. इसके हिसाब से यह मोबाइल फोन और टेबलेट के माध्यम से कंटेट देता है.
21 मार्च 2019 को हुआ लॉच
रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद में स्थित ई़टीवी भारत देश के प्रतिष्ठित डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. यह आकर्षक इंफोटेनमेंट, 21 मार्च 2019 को लॉन्च किया गया.
प्रमाणिकता और निष्पक्ष समाचार के लिए प्रसिद्ध
ईनाडू , तेलुगु भाषा का एक प्रमुख समाचारपत्र है. जिसका प्रकाशन रामोजी ग्रुप करता है. यह सबसे बड़ा सरकुलेटेड तेलुगु डेली है. ईनाडु टेलीविजन (ईटीवी) सबसे विश्वसनीय मीडिया हाउस है, जो प्रामाणिकता और निष्पक्ष समाचार के लिए प्रसिद्ध है.