नई दिल्ली : पर्यावरण मंत्रालय के सचिव ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में प्रदूषण के मुद्दे के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की. इस बैठक में पर्यावरण मंत्रालय के सचिव सीके मिश्रा ने कहा कि सरकार प्रदूषण विरोधी मानदंडों का उल्लंघन करने वालों पर अपनी कार्रवाई तेज करेगी.
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तरी राज्यों में वायु प्रदूषण में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. अगले 15 दिनों में सरकार उल्लंघनकर्ताओं और अवैध निर्माणों पर अंकुश को तेज करेगी और उत्सर्जन को कम करने के लिए कार्रवाई की जाएगी.
पर्यावरण मंत्रालय और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रदूषण की अलग अलग निगरानी कर रहे हैं और वायु में प्रदूषक और सूक्ष्म कणों के स्तर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें- सियाचिन में हिमस्खलन, सेना के चार जवानों समेत छह की मौत
बैठक के दौरान सुप्रीम कोर्ट, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और पर्यावरण मंत्रालय के निर्देशों की समीक्षा की गई. इस बीच, राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ, हालांकि यह अब भी बहुत खतरनाक है. सीपीसीबी के अनुसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स 217 पर दर्ज किया गया.