ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : इंजीनियरिंग छात्रा पर तेजाब हमला, हालात गंभीर - लड़की पर तेजाब फेंक दिया

महाराष्ट्र में तेजाब हमले में इंजीनियरिंग छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. हमलावरों की पुलिस तलाश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 11:57 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में तेजाब हमले में एक 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए छात्रा को नागपुर भेज दिया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गोंदिया टाउनशिप के मुंडीपार बस स्टैंड के पास हुई जहां मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने लड़की पर तेजाब फेंक दिया.

खलबंधा गांव की निवासी पीड़िता नागपुर के एक प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है.

अधिकारी ने कहा कि हमलावरों ने अपने चेहरे को ढंक रखा था. यह घटना तब हुई जब पीड़िता नागपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी.

उन्होंने कहा कि दोनों हमलावर घटनास्थल से भाग गए. पीड़िता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और बाद में इलाज के लिए उसे नागपुर स्थानांतरित कर दिया गया.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ : सिरफिरे ने महिला के चेहरे पर हसिये से किये 20 से ज्यादा वार, मौत

पुलिस के अनुसार हमले के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

गोंदिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने बताया कि इस संबंध में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर मामले की जांच जारी है.

मुंबई : महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में तेजाब हमले में एक 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए छात्रा को नागपुर भेज दिया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गोंदिया टाउनशिप के मुंडीपार बस स्टैंड के पास हुई जहां मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने लड़की पर तेजाब फेंक दिया.

खलबंधा गांव की निवासी पीड़िता नागपुर के एक प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है.

अधिकारी ने कहा कि हमलावरों ने अपने चेहरे को ढंक रखा था. यह घटना तब हुई जब पीड़िता नागपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी.

उन्होंने कहा कि दोनों हमलावर घटनास्थल से भाग गए. पीड़िता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और बाद में इलाज के लिए उसे नागपुर स्थानांतरित कर दिया गया.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ : सिरफिरे ने महिला के चेहरे पर हसिये से किये 20 से ज्यादा वार, मौत

पुलिस के अनुसार हमले के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

गोंदिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने बताया कि इस संबंध में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर मामले की जांच जारी है.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.MUMBAI BES24
MH-ACID-ATTACK
Maha: Engineering student injured in acid attack
         Mumbai, Dec 18 (PTI) A 20-year-old engineering
students was seriously injured in an acid attack in
Maharashtra's Gondia district on Wednesday, police said.
         The incident took place near Mundipar bus stand in
Gondia township, where two motorcycle-borne men threw acid on
the victim, an official said.
         A resident of Khalbandha village, the victim is a
second-year student at a renowned engineering college in
Nagpur, he said.
         The attackers, who had covered their faces, threw acid
on the victim while she was waiting for a Nagpur-bound bus,
the official said.
         While the duo fled the scene, the victim was rushed to
a nearby hospital and was later shifted to Nagpur for
treatment, he said.
         The police are yet to ascertain the cause of the
attack, he added.
         An offence has been registered against two
unidentified persons in this regard, additional superintendent
of police Gondia Atul Kulkarni said.
         A suspect has been detained and the probe is underway,
he added. PTI DC
ARU
ARU
12182028
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.