श्रीनगर : पुलवामा में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन कुलतरह में एक आतंकवादी को मार गिराया गया. उसके पास से कई जंगी हथियार बरामद किए गए.
इससे पहले एक अन्य हमले में जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ होने की खबर मिली है. एक अन्य घटना में गांदेरबल से लश्कर का आतंकी गिरफ्तार किया गया है. मारे गए आतंकवादी की पहचान बडगाम के रहने वाले आदिल अहमद के रूप में हुई है
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि गांदरबल में पुलिस ने तारिक गनाई नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. तारिक आतंकवादी का सहयोगी बताया जाता है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तारिक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकवादियों की सहायता कर रहा था. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है.
एक अन्य वारदात में अनंतनाग जिले में सीआरपीएफ के बंकर पर फायरिंग की खबर है. जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 12.40 बजे सीआरपीएफ के बंकर संख्या B/164 पर तीन-चार राउंड फायरिंग की गई.
सीआरपीएफ ने एक बयान में कहा कि बंकर के पीछे बने घरों की ओर से फायरिंग की गई. कोई घायल नहीं हुआ है. फायरिंग के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया.