श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर गांव मे सेना ने तीनआतंकियों को ढेर कर दिया है.आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है.सेना ने घाटी से आतंकियों के खात्मे के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया है. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस शामिल हैं.
एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. सेना ने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है. अभीमुठभेड़ जारी है.
सेना ने घाटी से आतंकवादियों के सफाये के लिए कमर कस चुकी है. पुलवामा हमले के बाद सुरक्षाबल और भी ज्यादा सतर्क होकर आतंकियों के खिलाफ साझाअभियान चला रहे है. आज के इस ऑपरेशन में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस शामिल हैं.
दूसरी तरफ खबर मिली है कि हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है.सेना ने यहां भी इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है. इसकी पूरी जानकारी मिलनी अभी बाकी है.