श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार देर रात बीजबेहारा कस्बे के बघंदर मोहल्ले को घेर लिया.
गुरुवार तड़के, आतंकवादियों को चेतावनी दी गई जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
मारे गए आतंकी की पहचान 25 वर्षीय सफदर अमीन भट, जिरपारा बिजबेहरा के रूप में हुई है. सफदर मई 2017 में हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल हुआ था.
दूसरा हिजबुल आतंकी 25 वर्षीय बुरहान अहमद गनी है जो कि फिजियोथैरेपी का छात्र था. वह मालीपुरा हबलिस कुलगाम का रहने वाला था. बुरहान जून 2018 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था.
पढ़ें-पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में 41 आतंकियों का सफाया, जैश की 'कमर टूटी'