श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों में मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बल लावदारा गांव में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चला रहे थे.
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल
अधिकारियों के मुताबिक अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.