ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकियों का सफाया - अनंतनाग में मुठभेड़ जारी

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में दो आंतकी मारे गए हैं. इस बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान और पांच वर्षीय लड़के की हत्या करने वाले दो आतंकवादियों को मार दिया गया है.

वाघामा इलाके में मुठभेड़ शुरू
वाघामा इलाके में मुठभेड़ शुरू
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 7:03 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 7:17 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के वाघामा इलाके सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है.

इस बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन दिन पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान और पांच वर्षीय लड़के की हत्या करने वाले दो आतंकवादियों को मार दिया गया है.

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि हमारी कोशिश है कि केंद्र शासित प्रदेश को अब आतंक मुक्त बनाया जाए. यहां आतंक के कारण लोगों ने अपनी जाने गंवाई है और काफी नुकसान उठाया है.

मीडिया को जानकारी देते दिलबाग सिंह

उन्होंने कहा की अब सुरक्षा बल और पुलिस साथ मिलकर काम कर रही हैं और दहशतगर्दों को मुहंतोड़ जवाब देने को तैयार हैं.

जानकारी देते संवाददाता

गौर हो कि सोमवार (29 जून, 2020) को भी अनंतनाग जिले के खुलचोहर (Khulchohar) में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. इसमें अनंतनाग जिले का हिजबुल कमांडर और एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर भी शामिल था.

पढ़ें- विशाखापत्तनम में गैस लीक होने से दो की मौत, चार घायल

बता दें कि इससे पहले 26 जून को पुलवामा जिले के त्राल के अंतर्गत चेवा उल्लार इलाके में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर किया था. इस सफल ऑपरेशन के साथ ही त्राल क्षेत्र में हिजबुल मुजाहिदीन की मौजूदगी समाप्त हो गई थी. 1989 के बाद ऐसा पहली बार हुआ था. यह जून महीने में दक्षिण कश्मीर में 12वां मुठभेड़ थी, जिसमें अब तक 33 आतंकवादी मारे गए हैं.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के वाघामा इलाके सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है.

इस बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन दिन पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान और पांच वर्षीय लड़के की हत्या करने वाले दो आतंकवादियों को मार दिया गया है.

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि हमारी कोशिश है कि केंद्र शासित प्रदेश को अब आतंक मुक्त बनाया जाए. यहां आतंक के कारण लोगों ने अपनी जाने गंवाई है और काफी नुकसान उठाया है.

मीडिया को जानकारी देते दिलबाग सिंह

उन्होंने कहा की अब सुरक्षा बल और पुलिस साथ मिलकर काम कर रही हैं और दहशतगर्दों को मुहंतोड़ जवाब देने को तैयार हैं.

जानकारी देते संवाददाता

गौर हो कि सोमवार (29 जून, 2020) को भी अनंतनाग जिले के खुलचोहर (Khulchohar) में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. इसमें अनंतनाग जिले का हिजबुल कमांडर और एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर भी शामिल था.

पढ़ें- विशाखापत्तनम में गैस लीक होने से दो की मौत, चार घायल

बता दें कि इससे पहले 26 जून को पुलवामा जिले के त्राल के अंतर्गत चेवा उल्लार इलाके में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर किया था. इस सफल ऑपरेशन के साथ ही त्राल क्षेत्र में हिजबुल मुजाहिदीन की मौजूदगी समाप्त हो गई थी. 1989 के बाद ऐसा पहली बार हुआ था. यह जून महीने में दक्षिण कश्मीर में 12वां मुठभेड़ थी, जिसमें अब तक 33 आतंकवादी मारे गए हैं.

Last Updated : Jun 30, 2020, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.