ETV Bharat / bharat

श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, एक पाकिस्तानी नागरिक

जम्मू-कश्मीर के रामबाग इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों में एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है. दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे.

encounter-at-rambagh-area-of-srinagar-in-jammu-kashmir
रामबाग इलाके में मुठभेड़ शुरू
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 5:05 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर पुलिस की ओर से रामबाग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में खुफिया इनपुट मिलने के बाद श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संबंधित क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए.

मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की पहचान शीर्ष लश्कर कमांडर सैफुल्लाह (एक पाकिस्तानी नागरिक) और पुलवामा के इरशाद अहमद डार के रूप में की गई है. घटनास्थल से हथियारों और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.

इससे पूर्व कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े दोनों आतंकी सुरक्षा बलों के घेरे में हैं. ऑपरेशन जारी है. उन्होंने आगे कहा था कि इन दोनों आतंकियों में से एक पाकिस्तानी है, जिसकी पहचान सैफुल्ला के तौर पर हुई है. सैफुल्ला सितंबर में सीआरपीएफ पर किए हमले में शामिल था. इसके साथ ही यह सीआरपीएफ पर हालिया हमले में भी शामिल था, जिसमें दो जवान शहीद हुए थे.

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने दी जानकारी

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सोमवार तड़के शहर के ओल्ड बरजुल्ला इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.

encounter-at-rambagh-area-of-srinagar-in-jammu-kashmir
कश्मीर जोन पुलिस का ट्वीट

उन्होंने कहा कि सुबह करीब पौने आठ बजे जब तलाशी अभियान चल रहा था तभी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.

मामले की जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती गोलीबारी के बाद करीब आधे घंटे तक शांति छाई रही और उसके बाद गोलीबारी फिर शुरू हुई. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ अभी जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों में सुरक्षा बलों ने शनिवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ में एक शीर्ष कमांडर समेत जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया था. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार भी किया.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर पुलिस की ओर से रामबाग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में खुफिया इनपुट मिलने के बाद श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संबंधित क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए.

मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की पहचान शीर्ष लश्कर कमांडर सैफुल्लाह (एक पाकिस्तानी नागरिक) और पुलवामा के इरशाद अहमद डार के रूप में की गई है. घटनास्थल से हथियारों और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.

इससे पूर्व कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े दोनों आतंकी सुरक्षा बलों के घेरे में हैं. ऑपरेशन जारी है. उन्होंने आगे कहा था कि इन दोनों आतंकियों में से एक पाकिस्तानी है, जिसकी पहचान सैफुल्ला के तौर पर हुई है. सैफुल्ला सितंबर में सीआरपीएफ पर किए हमले में शामिल था. इसके साथ ही यह सीआरपीएफ पर हालिया हमले में भी शामिल था, जिसमें दो जवान शहीद हुए थे.

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने दी जानकारी

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सोमवार तड़के शहर के ओल्ड बरजुल्ला इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.

encounter-at-rambagh-area-of-srinagar-in-jammu-kashmir
कश्मीर जोन पुलिस का ट्वीट

उन्होंने कहा कि सुबह करीब पौने आठ बजे जब तलाशी अभियान चल रहा था तभी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.

मामले की जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती गोलीबारी के बाद करीब आधे घंटे तक शांति छाई रही और उसके बाद गोलीबारी फिर शुरू हुई. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ अभी जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों में सुरक्षा बलों ने शनिवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ में एक शीर्ष कमांडर समेत जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया था. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार भी किया.

Last Updated : Oct 12, 2020, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.