भुवनेश्वर: ओडिशा के मयूरभंज जिले के कंजरिया वन क्षेत्र अंतर्गत ररुआं ब्लॉक के कई गांवो में पिछले कुछ समय से हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोगों ने जानमाल की सुरक्षा के लिए प्रशासन से मदद मांगी है.
लोगों का कहना है कि हाथियों ने उनकी फसलों को नष्ट कर दिया है और घरों को नुकसान पहुंचाया है.
पढ़ें: चांद के हुए दीदार, 12 अगस्त को मनेगी बकरीद
बताया जा रहा है कि हाथियों का एक झुंड ररूआं ब्लॉक के जामुती गांव में घुसा और कई घरों को तहस-नहस कर दिया और साथ ही वहां रखा अनाज खाने के बाद आसपास खेतों में खड़ी फसल को भी बर्बाद कर दिया है.
फिलहाल हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग ने 25 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है.