भुवनेश्वर : रिहायशी इलाकों में हाथी के घुसने के बाद चार लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं.
भुवनेश्वर के रिहायशी इलाकों में एक हाथी घुस आया. इसके बाद हाथी ने कई लोगों पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें : असम के मोरीगांव में रेस्क्यू किया गया हाथी का बच्चा, देखें वीडियो...
इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एचएस उपाध्याय ने बताया कि हाथी चंडका वन्यजीव अभयारण्य की ओर से आया था और पुरी जिले के डेलंग क्षेत्र की ओर बढ़ गया.
उन्होंने बताया कि लोग पुरी में हाथियों के आने-जाने को लेकर अभ्यस्त नहीं हैं. बहुत से लोग हाथी के बहुत करीब आने लगे, फोटो क्लिक करने और यहां तक कि इसे छूने भी लगे. इन्हीं कारणों से कई लोगों की जान चली गई है.