ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग ने राहुल को भेजा नोटिस, 48 घंटों में जवाब मांगा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की परेशानी बढ़ सकती है. निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उन्हें नोटिस भेजा है. जानें क्या है पूरा मामला

सुनील अरोड़ा और राहुल गांधी
author img

By

Published : May 2, 2019, 12:00 AM IST

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में राहुल से जवाब तलब किया है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के शहडोल में चुनावी रैली के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

notice of election commission to rahul gandhi
चुनाव आयोग के नोटिस की सूचना

राहुल ने कहा था 'नरेंद्र मोदी ने ऐसा कानून बनाया है जिसमें एक लाइन ऐसी है जो कहती है कि आदिवासियों को गोली मारी जा सकती है.'

चुनाव आयोग ने आदिवासियों से जुड़े कानून पर राहुल की टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है.

सूत्रों के मुताबिक आयोग ने राहुल की टिप्पणी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है.

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने BJP उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर पर 72 घंटों का प्रतिबंध लगाया

बता दें कि एक अन्य मामले में आयोग ने बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा पर 72 घंटों का प्रतिबंध लगाया है. इस अवधि में उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक रहेगी.

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट, वोट मांगने के लिए सेना का प्रयोग नहीं किया

इससे पहले आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी क्लीन चिट दे दी. आयोग ने कहा कि 19 मार्च को जारी किए गए परामर्श के मुताबिक मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में दिए अपने भाषण में नियमों का उल्लंघन नहीं किया है.

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में राहुल से जवाब तलब किया है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के शहडोल में चुनावी रैली के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

notice of election commission to rahul gandhi
चुनाव आयोग के नोटिस की सूचना

राहुल ने कहा था 'नरेंद्र मोदी ने ऐसा कानून बनाया है जिसमें एक लाइन ऐसी है जो कहती है कि आदिवासियों को गोली मारी जा सकती है.'

चुनाव आयोग ने आदिवासियों से जुड़े कानून पर राहुल की टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है.

सूत्रों के मुताबिक आयोग ने राहुल की टिप्पणी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है.

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने BJP उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर पर 72 घंटों का प्रतिबंध लगाया

बता दें कि एक अन्य मामले में आयोग ने बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा पर 72 घंटों का प्रतिबंध लगाया है. इस अवधि में उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक रहेगी.

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट, वोट मांगने के लिए सेना का प्रयोग नहीं किया

इससे पहले आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी क्लीन चिट दे दी. आयोग ने कहा कि 19 मार्च को जारी किए गए परामर्श के मुताबिक मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में दिए अपने भाषण में नियमों का उल्लंघन नहीं किया है.

Intro:Body:



रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज उमेश यादव का मानना है कि भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद से उनके फॉर्म में गिरावट आई है. जिसका असर आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर पड़ा है.

बैंगलोर : विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किए गए उमेश ने कहा कि उनके लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है और बढ़ते दबाव से उनकी गेंदबाजी पर असर पड़ा.

उमेश ने राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए मैच के बाद कहा, "हर कोई कह रहा है कि मैं अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा हूं और ऐसा क्यों हो रहा है? क्योंकि पिछले दो वर्षों में मैंने घरेलू स्तर पर सभी प्रारूपों में खेलना जारी रखा लेकिन इसके बावजूद मैंने इतने वनडे या टी-20 मैच नहीं खेले. मुझे सिर्फ दो या तीन मैचों के लिए चुना जाता और फिर टीम से बाहर कर दिया जाता."

उन्होंने कहा, "हर कोई सोच रहा है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे रहा हूं, लेकिन ऐसा नहीं है. ऐसा प्रत्येक तेज गेंदबाज के साथ होता है." उमेश ने माना कि पिछले छह मैचों में वह लय कायम करने में विफल रहे हैं.

उन्होंने कहा, "इसकी व्याख्या करना मुश्किल है क्योंकि ये हर गेंदबाज के जीवन का हिस्सा है. कभी-कभी हमारे लिए दिन अच्छा या फिर बुरा होता है. मुझे लगता है कि यह ऐसा दौर है, जहां चार से छह महीनों से मैं इतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहा हूं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.