नई दिल्ली: विपक्ष द्वारा 50 फीसदी VVPAT की पर्चियों के मिलान करने की मांग गई है. इसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने बैठक जारी की है. इस दौरान आयोग के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
कांग्रेस नेता उदित राज ने सुप्रीम कोर्ट को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की. वहीं भाजपा नेता जे पी नड्डा ने कहा कि विपक्ष बौखलाहट में सवाल उठा रहा है.
पढ़ें: VVPAT पर विपक्ष को झटका, सौ फीसदी पर्ची मिलान की याचिका खारिज
उम्मीद जताई जा रही है कि 50 फीसदी VVPAT की पर्चियों के मिलान पर आयोग आज फैसला ले सकता है.
गौरतलब है कि बीते रोज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में विपक्ष के बड़े नेताओं ने EC से मुलाकात की थी.