नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर बीजेपी नेता पर कार्रवाई की है. पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जीतू वघानी पर 72 घंटों का प्रतिबंध लगाया गया है.
बता दें कि जीतू वघानी पर बुधवार से प्रतिबंध की अवधि प्रभावी होगी. वे किसी भी सार्वजनिक रैली में भाग नहीं ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान पर 48 घंटों का प्रतिबंध
इससे पहले आज निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर प्रतिबंध लगाया.
आजम खान पर 48 घंटों का प्रतिबंध लगाया गया है.
जाने पूरा मामला
जीतू वघानी अमरेली में बीजेपी उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय का उद्दघाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा 'मैं कांग्रेस को बता रहा हूं, वे सूरत में नहीं जीत सकते और राज्य में भी. इसलिए वे नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और अराजकता पैदा कर रहे हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होने दें. लोग जिसे चाहें, उसे वोट करने की अनुमति दें.'
आगे वे कहते हैं, 'कांग्रेस अराजकता और डर का माहौल पैदा करना चाहती है. ऐसी एक घटना घटी है लेकिन अगर दूसरी ऐसी घटना होती है, हम कांग्रेस को सूरत से बाहर निकाल सकते हैं. में चाहता हूं राज्य के लोग उन ... को पहचानने. उनके इरादे साफ नहीं हैं, वे लोगों को परेशान करना चाहते हैं.'
आगे बीजेपी नेता ने चुनाव में कमल का बटन दबा कर बीजेपी को भारी मतों से जिताने की बात कही. इसके साथ ही वघानी ने कांग्रेस नेता मोहम्मद सूर्ती पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की.