नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह मई (सोमवार) को होने वाले मतदान के लिये शनिवार शाम पांच बजे से प्रचार अभियान थम गया. इस चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान होगा.
इनमें बिहार की पांच, उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12 तथा पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की सात सात सीटें शामिल हैं. इस चरण में उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट, अमेठी, रायबरेली के अलावा मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की टीकमगढ़, खजुराहो और दमोह तथा राजस्थान की जयपुर, सीकर और दौसा सीट भी शामिल है.
उल्लेखनीय है कि लखनऊ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सपा उम्मीदवार पूनम शत्रुघ्न सिन्हा चुनौती दे रही है. जबकि अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मुकाबला केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी से है.
वहीं रायबरेली सीट पर संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवार हैं. इनके अलावा उत्तर प्रदेश की धरहौरा, मोहनलालगंज, सीतापुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान होगा.
पढ़ें: केजरीवाल कर रहे थे रोड शो, युवक ने मारा जोरदार थप्पड़
वहीं मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ सीट पर केन्द्रीय मंत्री डा. वीरेन्द्र खटीक भाजपा उम्मीदवार के रूप में लगातार तीसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि दमोह से वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद पटेल उम्मीदवार हैं. इस चरण में दमोह, टीकमगढ़ और खजुराहों के अलावा राज्य की सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल सीट पर छह मई को वोट डाले जायेंगे.
पांचवें चरण में बिहार की सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर तथा पश्चिम बंगाल की बानगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग सीट पर भी मतदान होगा. इस चरण में जिन अन्य राज्यों में मतदान होना है उनमें जम्मू कश्मीर की दो और झारखंड की चार सीटें शामिल हैं.
पढ़ें: कांग्रेस न्यूनतम आय में नहीं, अधिकतम भ्रष्टाचार में यकीन करती हैः भाजपा
पांचवें चरण के लिये दस अप्रैल को अधिसूचना जारी की गयी थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस चरण में मतदान वाली सात राज्यों की 51 सीटों के लिये कुल 674 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग. एक नजर सीटों पर
पश्चिम बंगाल में सात सीटें
उलुबेरिया, श्रीरामपुर, बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, हुगली, आरामबाग
जम्मू-कश्मीर में दो सीटें
लद्दाख, शोपियां जिले में मतदान
राजस्थान में 12 सीटें
बीकानेर, गंगानगर, झुंझुनू, चुरू, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा, नागौर, सीकर
उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटें
सीतापुर, मोहनलालगंज, फिरोजाबाद, धौरहरा, अमेठी, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, बाराबंकी, कौशांबी, कैसरगंज, गोंडा, बहराइच,
मध्यप्रदेश में सात सीटें
दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल, टीकमगढ़
बिहार में पांच सीटें
मधुबनी, सीतामढ़ी, सारन, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर
झारखंड में चार सीटें
रांची, खूंटी, कोडरमा, हजारीबाग