ETV Bharat / bharat

शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए एकनाथ खडसे

भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे एनसीपी में शामिल हो गए. शुक्रवार को उन्होंने मुंबई में पार्टी प्रमुख शरद पवार की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन की.

एनसीपी में शामिल हुए एकनाथ खडसे
एनसीपी में शामिल हुए एकनाथ खडसे
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 5:01 PM IST

मुंबई : भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे शुक्रवार को मुंबई में पार्टी प्रमुख शरद पवार की उपस्थिति में शुक्रवार को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए हैं.

इस सप्ताह की शुरुआत में खडसे ने एनसीपी में शामिल होने की घोषणा की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें भाजपा में बहुत नुकसान हुआ है.

इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने एकनाथ खडसे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. इसके साथ ही उन्हें नई पार्टी में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दी थीं.

उनके इस्तीफे से जलगांव जिले के साथ राज्य की राजनीति में हलचल मच गई. खडसे ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की वजह से भाजपा छोड़ने का फैसला किया.

एकनाथ खडसे ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में भाजपा को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया. पार्टी ने भी उन्हें बहुत कुछ दिया. लेकिन, पिछले साढ़े चार साल से उन्हें देवेंद्र फडणवीस द्वारा परेशान किया गया है.

पढ़ें- मैंने फडणवीस की वजह से भाजपा छोड़ी : पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे

उन्होंने कहा, 'मेरे साथ अन्याय हुआ. मैंने अन्याय के संबंध में समय-समय पर पार्टी के समक्ष अपनी बात रखी, लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला. अंत में, मैंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा को छोड़ने का निर्णय लिया.'

मुंबई : भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे शुक्रवार को मुंबई में पार्टी प्रमुख शरद पवार की उपस्थिति में शुक्रवार को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए हैं.

इस सप्ताह की शुरुआत में खडसे ने एनसीपी में शामिल होने की घोषणा की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें भाजपा में बहुत नुकसान हुआ है.

इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने एकनाथ खडसे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. इसके साथ ही उन्हें नई पार्टी में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दी थीं.

उनके इस्तीफे से जलगांव जिले के साथ राज्य की राजनीति में हलचल मच गई. खडसे ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की वजह से भाजपा छोड़ने का फैसला किया.

एकनाथ खडसे ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में भाजपा को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया. पार्टी ने भी उन्हें बहुत कुछ दिया. लेकिन, पिछले साढ़े चार साल से उन्हें देवेंद्र फडणवीस द्वारा परेशान किया गया है.

पढ़ें- मैंने फडणवीस की वजह से भाजपा छोड़ी : पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे

उन्होंने कहा, 'मेरे साथ अन्याय हुआ. मैंने अन्याय के संबंध में समय-समय पर पार्टी के समक्ष अपनी बात रखी, लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला. अंत में, मैंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा को छोड़ने का निर्णय लिया.'

Last Updated : Oct 23, 2020, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.