ETV Bharat / bharat

पटेल जयंती : kVS ने किया 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर्व का आयोजन

सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करा रहा है. मंत्रालय ने इसी कड़ी में CBSE को आदेश दिया है कि सभी स्कूलों को किसी न किसी कार्यक्रम के माध्यम से सरदार पटेल की जयंती मनानी है. इसी कड़ी में केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा दिल्ली में चार दिवसीय 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर्व का आयोजन किया जा रहा है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को इसका उद्घाटन किया. जानें विस्तार से...

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 8:46 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 11:23 PM IST

नई दिल्ली : सरदार पटेल की जयंती पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ( KVS) की ओर से यहां चार दिवसीय 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर्व का आयोजन किया जा रहा है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को इसका उद्घाटन किया.

'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर्व की कई विशेषताएं इसे एक आम कार्यक्रम से अलग करती हैं. देश भर के अलग-अलग राज्यों से आए केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को किसी अन्य राज्य की संस्कृति, भाषा और कला में प्रस्तुति देनी है. ऐसा करके छात्र अनेकता में एकता का संदेश दे रहे हैं.

इस अवसर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से एक राज्य के छात्रों ने किसी अन्य राज्य की भाषा और कला में प्रदर्शन किया. उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वो उस राज्य के नहीं हैं.

केंद्रीय विद्यालय संगठन चार दिवसीय 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर्व का आयोजन कर रहा है...

गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के छात्रों ने इस पर्व में अलग-अलग राज्यों की कला प्रदर्शनी भी लगायी. इस दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री ने उद्घाटन के बाद इन प्रदर्शनियों को भी देखा. साथ में छात्रों का हौसला बढ़ाया.

इसे भी पढे़ं- 370 ने J-K को अलगाववाद और आतंकवाद के सिवाय कुछ नहीं दिया : PM मोदी

बता दें कि सरदार पटेल की जयंती को इस साल हर तरह से यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के सभी स्कूलों को किसी न किसी कार्यक्रम के माध्यम से सरदार पटेल की जयंती मनाने का निर्देश दिया है.

निशंक ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'सरदार पटेल ने जिस तरह देश को एक किया, प्रधानमंत्री मोदी भी उसी तरह एक भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने का प्रयास कर रहे हैं. जैसे केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने आज प्रदर्शन किया है, मैं उनको बहुत शुभकामनाएं देता हूं.'

निशंक ने कहा कि सरदार पटेल ने देश के लिए जो किया है, वो देश का बच्चा-बच्चा जन्मों तक याद रखेगा.

नई दिल्ली : सरदार पटेल की जयंती पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ( KVS) की ओर से यहां चार दिवसीय 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर्व का आयोजन किया जा रहा है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को इसका उद्घाटन किया.

'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर्व की कई विशेषताएं इसे एक आम कार्यक्रम से अलग करती हैं. देश भर के अलग-अलग राज्यों से आए केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को किसी अन्य राज्य की संस्कृति, भाषा और कला में प्रस्तुति देनी है. ऐसा करके छात्र अनेकता में एकता का संदेश दे रहे हैं.

इस अवसर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से एक राज्य के छात्रों ने किसी अन्य राज्य की भाषा और कला में प्रदर्शन किया. उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वो उस राज्य के नहीं हैं.

केंद्रीय विद्यालय संगठन चार दिवसीय 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर्व का आयोजन कर रहा है...

गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के छात्रों ने इस पर्व में अलग-अलग राज्यों की कला प्रदर्शनी भी लगायी. इस दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री ने उद्घाटन के बाद इन प्रदर्शनियों को भी देखा. साथ में छात्रों का हौसला बढ़ाया.

इसे भी पढे़ं- 370 ने J-K को अलगाववाद और आतंकवाद के सिवाय कुछ नहीं दिया : PM मोदी

बता दें कि सरदार पटेल की जयंती को इस साल हर तरह से यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के सभी स्कूलों को किसी न किसी कार्यक्रम के माध्यम से सरदार पटेल की जयंती मनाने का निर्देश दिया है.

निशंक ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'सरदार पटेल ने जिस तरह देश को एक किया, प्रधानमंत्री मोदी भी उसी तरह एक भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने का प्रयास कर रहे हैं. जैसे केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने आज प्रदर्शन किया है, मैं उनको बहुत शुभकामनाएं देता हूं.'

निशंक ने कहा कि सरदार पटेल ने देश के लिए जो किया है, वो देश का बच्चा-बच्चा जन्मों तक याद रखेगा.

Intro:सरदार पटेल के जन्मदिवस पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा दिल्ली में चार दिवसीय 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पर्व का आयोजन किया जा रहा है । आज मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसका उद्घाटन किया ।
इस आयोजन की कई विशेषताएँ इसे एक आम कार्यक्रम से अलग करती हैं । देश भर के अलग अलग राज्यों से आये केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को किसी अन्य राज्य की संस्कृति, भाषा और कला में प्रस्तुति देनी है । ऐसा कर के ये छात्र अनेकता में एकता का संदेश दे रहे हैं ।
मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से एक राज्य के छात्रों ने किसी अन्य राज्य की भाषा और कला में प्रदर्शन किया उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वो उस राज्य के नहीं हैं ।
केंद्रीय विद्यालय संगठन के छात्रों ने इस पर्व में अलग अलग राज्यों की कला प्रदर्शिनी भी लगाई है । मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उद्घाटन के बाद इन प्रदर्शनियों को देखा और छात्रों का हौसला बढ़ाया ।


Body:सरदार पटेल की जयंती को इस साल हर तरह से यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है और इसी क्रम में मानव संसाधन विकड मंत्रालय ने भी CBSE के सभी स्कूलों को किसी न किसी कार्यक्रम के माध्यम से सरदार पटेल की जयंती मनाने का निर्देश दिया है ।
मीडिया से बातचीत में निशंक ने बताया कि सरदार पटेल ने जिस तरह से देश को एक किया , प्रधानमंत्री मोदी भी उसी तरह एक भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने का प्रयास कर रहे हैं । जिस तरह से आज केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने आज प्रदर्शन किया है मैं उनको बहुत शुभकामनाएं देता हूँ ।
निशंक ने कहा कि सरदार पटेल ने जो देश के लिये किया है वो देश का बच्चा बच्चा जन्मों तक याद रखेगा ।



Conclusion:
Last Updated : Oct 31, 2019, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.