ETV Bharat / bharat

दाऊद का खास गुर्गा लकड़ावाला पटना से गिरफ्तार, कल बेटी हुई थी गिरफ्तार - lakdawala daughter arrested

मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 7:10 PM IST

16:25 January 09

लकड़ावाला गैंगस्टरों की दुनिया का है पुराना नाम:अनिल देशमुख

मुंबई: ऐजाज लकड़ावाला की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस अधिकारियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई भी दी. गृहमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए पूरे घटनाक्रम पर  विस्तार से जानकारी दी, कि कैसे पुलिस ने लकड़ावाला को पकड़ने के लिए कड़ी से कड़ी को जोड़ा और आखिर में उन्हें कामयाबी हाथ लगी.

गृह मंत्री देशमुख ने बताया कि लकड़ावाला की लड़की जिसका नाम सिफा शेख है उसने मनीष आडवानी के नाम से फर्जी पासपोर्ट बना रखा था.

सबसे पहले हमारी पुलिस ने उस सिफा शेख को पासपोर्ट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. सिफा शेख से पूछताछ के दौरान जो जानकारियां मिली थी, उसके आधार पर हमारी पुलिस ने पूरी योजना बनाकर पटना पहुंची और लकड़ावाला को गिरफ्तार किया गया.


देशमुख ने बताया कि लकड़ावाला गैंगस्टरों की दुनिया का पुराना नाम था, जो अपने गैंग को सालों से ऑपरेट कर रहा था. शुरू में लकड़ावाला दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन गैंग से जुड़ा हुआ था, बाद में जब छोटा राजन दाऊद से अलग हो गया, तब लकड़ावाला छोटा राजन के साथ मिलकर काम करने लगा.


उन्होंने बताया कि बाद में लकड़ावाला और छोटा राजन भी अलग हो गए. 2008-2009 से लकड़ावाला ने खुद का फिरौती सहित अन्य धंधे शुरू कर दिए. गृहमंत्री के मुताबिक लकड़ावाला पर फिरौती के तकरीबन 25 एफआईआर दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- CAA पर बोले CJI बोबडे- मुश्किल वक्त, हिंसा रुकने पर होगी सुनवाई


गृहमंत्री देशमुख ने बताया कि लकड़ावाला के खिलाफ 80 अन्य प्रकार केस भी दर्ज हैं. जबकि चार मकोका के केस भी चल रहे हैं. एक सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि जो भी अधिकारी इस अभियान से जुड़े हुए थे सरकार से उनके लिए रिवार्ड की अुनशंसा की जाएगी.

12:09 January 09

गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला गिरफ्तार

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

मुंबई : मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला को पटना से गिरफ्तार किया. कोर्ट ने उसे 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा है. 

मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर संतोष रस्तोगी ने बताया कि गैंगस्टर एजाज लकड़वाला को गिरफ्तार किया गया है. लकड़ावाला की बेटी पुलिस की गिरफ्त में है, जिसने हमें जानकारी दी. इसके साथ पुलिस के खुफिया सूत्रों ने लकड़ााला के पटना में होने की जानकारी दी थी. एजाज को जतनपुर से गिरफ्तार किया गया है.

लकड़ावाल अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का करीबी है. एजाज लकड़वाला मुंबई के सबसे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स में से है. वर्ष 2003 में ऐसी अफवाह थी कि बैंकाक में दाऊद गिरोह के हमले में उसकी मौत हो गई, लेकिन वह बच गया था.

इससे पहले मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने लकड़ावाला की बेटी सोनिया लकड़ावाला को गिरफ्तार किया था. उसके पास सोनिया मनीष आडवाणी नाम से पासपोर्ट मिला था.

बता दें, लकड़ावाला पहले छोटा राजन गैंग का मेंबर था. उसके खिलाफ मुंबई और राजधानी दिल्ली में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जिनमें रंगदारी, वसूली, हत्या और फिरौती वसूलने के मामले शामिल हैं.

निर्भया मामला : दोषी विनय कुमार ने दाखिल की क्यूरेटिव पिटीशन

कहा ये भी जा रहा है कि दाऊद और लकड़ावाल के बीच दूरी हो गई थी. इसकी वजह छोटा राजन है. लकड़ावाल और राजन के बीच नजदीकी से दाऊद नाराज हो गया था.

16:25 January 09

लकड़ावाला गैंगस्टरों की दुनिया का है पुराना नाम:अनिल देशमुख

मुंबई: ऐजाज लकड़ावाला की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस अधिकारियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई भी दी. गृहमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए पूरे घटनाक्रम पर  विस्तार से जानकारी दी, कि कैसे पुलिस ने लकड़ावाला को पकड़ने के लिए कड़ी से कड़ी को जोड़ा और आखिर में उन्हें कामयाबी हाथ लगी.

गृह मंत्री देशमुख ने बताया कि लकड़ावाला की लड़की जिसका नाम सिफा शेख है उसने मनीष आडवानी के नाम से फर्जी पासपोर्ट बना रखा था.

सबसे पहले हमारी पुलिस ने उस सिफा शेख को पासपोर्ट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. सिफा शेख से पूछताछ के दौरान जो जानकारियां मिली थी, उसके आधार पर हमारी पुलिस ने पूरी योजना बनाकर पटना पहुंची और लकड़ावाला को गिरफ्तार किया गया.


देशमुख ने बताया कि लकड़ावाला गैंगस्टरों की दुनिया का पुराना नाम था, जो अपने गैंग को सालों से ऑपरेट कर रहा था. शुरू में लकड़ावाला दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन गैंग से जुड़ा हुआ था, बाद में जब छोटा राजन दाऊद से अलग हो गया, तब लकड़ावाला छोटा राजन के साथ मिलकर काम करने लगा.


उन्होंने बताया कि बाद में लकड़ावाला और छोटा राजन भी अलग हो गए. 2008-2009 से लकड़ावाला ने खुद का फिरौती सहित अन्य धंधे शुरू कर दिए. गृहमंत्री के मुताबिक लकड़ावाला पर फिरौती के तकरीबन 25 एफआईआर दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- CAA पर बोले CJI बोबडे- मुश्किल वक्त, हिंसा रुकने पर होगी सुनवाई


गृहमंत्री देशमुख ने बताया कि लकड़ावाला के खिलाफ 80 अन्य प्रकार केस भी दर्ज हैं. जबकि चार मकोका के केस भी चल रहे हैं. एक सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि जो भी अधिकारी इस अभियान से जुड़े हुए थे सरकार से उनके लिए रिवार्ड की अुनशंसा की जाएगी.

12:09 January 09

गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला गिरफ्तार

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

मुंबई : मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला को पटना से गिरफ्तार किया. कोर्ट ने उसे 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा है. 

मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर संतोष रस्तोगी ने बताया कि गैंगस्टर एजाज लकड़वाला को गिरफ्तार किया गया है. लकड़ावाला की बेटी पुलिस की गिरफ्त में है, जिसने हमें जानकारी दी. इसके साथ पुलिस के खुफिया सूत्रों ने लकड़ााला के पटना में होने की जानकारी दी थी. एजाज को जतनपुर से गिरफ्तार किया गया है.

लकड़ावाल अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का करीबी है. एजाज लकड़वाला मुंबई के सबसे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स में से है. वर्ष 2003 में ऐसी अफवाह थी कि बैंकाक में दाऊद गिरोह के हमले में उसकी मौत हो गई, लेकिन वह बच गया था.

इससे पहले मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने लकड़ावाला की बेटी सोनिया लकड़ावाला को गिरफ्तार किया था. उसके पास सोनिया मनीष आडवाणी नाम से पासपोर्ट मिला था.

बता दें, लकड़ावाला पहले छोटा राजन गैंग का मेंबर था. उसके खिलाफ मुंबई और राजधानी दिल्ली में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जिनमें रंगदारी, वसूली, हत्या और फिरौती वसूलने के मामले शामिल हैं.

निर्भया मामला : दोषी विनय कुमार ने दाखिल की क्यूरेटिव पिटीशन

कहा ये भी जा रहा है कि दाऊद और लकड़ावाल के बीच दूरी हो गई थी. इसकी वजह छोटा राजन है. लकड़ावाल और राजन के बीच नजदीकी से दाऊद नाराज हो गया था.

Intro:Body:

Gangster Ejaz Lakdawala arrested from Patna by Mumbai Police's anti extortion cell, remanded to police custody till January 21 by Court


Conclusion:
Last Updated : Jan 9, 2020, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.