ETV Bharat / bharat

मध्य प्रेदश : छह बार बेची गई युवती, दरिंदगी से तंग आकर फंदे पर झूली - human trafficking

मध्य प्रदेश पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मानव तस्करी के इस छत्तीसगढ़ की बेटी 6 बार बेंची गई. इस दौरान उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया गया. इस सब से प्रताड़ित होकर युवती ने आत्यहत्या कर ली है.

मध्य प्रेदश
मध्य प्रेदश
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 5:54 PM IST

छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मानव तस्करी का सनसनी खेज मामला सामने आया है. घटना के तार छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक से जुड़े हैं. सात माह पहले छतरपुर जिले के अजय राय और उसकी पत्नी ने छत्तीसगढ़ के जसपुर से 18 साल की एक युवती का अपहरण किया. युवती को छतरपुर लाए जाने के बाद उसका लगभग छह बार सौदा किया गया.

छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा का बयान

युवती को कभी 20 हजार में बेचा तो कभी 50 हजार में और अंतिम सौदा 70 हजार रुपये में कर उसे बेच दिया गया. बाद में पीड़ित युवती ने आत्यहत्या कर ली. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

छत्तीसगढ़ से हुआ था युवती का अपहरण
सात माह पहले युवती का छत्तीसगढ़ के जसपुर से अपहरण हुआ था. अपहरण के बाद युवती के माता-पिता उसे कई जगहों पर ढूंढा, जब वह कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने छत्तीसगढ़ पुलिस को बेटी के गायब होने की सूचना दी. परिवार के लोगों को किसी तरह जानकारी लगती है कि उनकी बेटी मध्य प्रदेश के छतरपुर में अजय राय के पास है.

जब उन्होंने अजय राय से संपर्क किया तो परिजनों से पैसों की मांग की गई. जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने युवती को खोजने की मुहिम शुरू की.

6 बार बेची गई युवती, कई बार हुआ बलात्कर
पुलिस युवती को तलाशते हुए मुख्य आरोपी अजय राय तक पहुंचती है. जिसके बाद सारे मामले का खुलासा होता है. आरोपी ने बताया कि उसने युवती को छतरपुर से लेकर मुरैना और यूपी तक में बेच चुका है और अंत में उसने युवती को उत्तर प्रदेश के ललितपुर में किसी मुन्नी कुशवाहा के यहां बेचा है.

पुलिस जब मामले की जांच में आगे बढ़ी तो चौंका देने वाली जानकारी मिली. उत्तर प्रदेश की मुन्नी कुशवाहा ने युवती को खरीदकर अपने बेटे बबलू से उसकी शादी कराई थी. इस बीच युवती के साथ कई बार बलात्कर होता रहा. अंत में इस प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने 10 दिसंबर, 2020 को आत्महत्या कर ली थी.

मानव तस्करी से जुड़े तार
छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है. आरोपी इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है.

छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मानव तस्करी का सनसनी खेज मामला सामने आया है. घटना के तार छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक से जुड़े हैं. सात माह पहले छतरपुर जिले के अजय राय और उसकी पत्नी ने छत्तीसगढ़ के जसपुर से 18 साल की एक युवती का अपहरण किया. युवती को छतरपुर लाए जाने के बाद उसका लगभग छह बार सौदा किया गया.

छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा का बयान

युवती को कभी 20 हजार में बेचा तो कभी 50 हजार में और अंतिम सौदा 70 हजार रुपये में कर उसे बेच दिया गया. बाद में पीड़ित युवती ने आत्यहत्या कर ली. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

छत्तीसगढ़ से हुआ था युवती का अपहरण
सात माह पहले युवती का छत्तीसगढ़ के जसपुर से अपहरण हुआ था. अपहरण के बाद युवती के माता-पिता उसे कई जगहों पर ढूंढा, जब वह कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने छत्तीसगढ़ पुलिस को बेटी के गायब होने की सूचना दी. परिवार के लोगों को किसी तरह जानकारी लगती है कि उनकी बेटी मध्य प्रदेश के छतरपुर में अजय राय के पास है.

जब उन्होंने अजय राय से संपर्क किया तो परिजनों से पैसों की मांग की गई. जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने युवती को खोजने की मुहिम शुरू की.

6 बार बेची गई युवती, कई बार हुआ बलात्कर
पुलिस युवती को तलाशते हुए मुख्य आरोपी अजय राय तक पहुंचती है. जिसके बाद सारे मामले का खुलासा होता है. आरोपी ने बताया कि उसने युवती को छतरपुर से लेकर मुरैना और यूपी तक में बेच चुका है और अंत में उसने युवती को उत्तर प्रदेश के ललितपुर में किसी मुन्नी कुशवाहा के यहां बेचा है.

पुलिस जब मामले की जांच में आगे बढ़ी तो चौंका देने वाली जानकारी मिली. उत्तर प्रदेश की मुन्नी कुशवाहा ने युवती को खरीदकर अपने बेटे बबलू से उसकी शादी कराई थी. इस बीच युवती के साथ कई बार बलात्कर होता रहा. अंत में इस प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने 10 दिसंबर, 2020 को आत्महत्या कर ली थी.

मानव तस्करी से जुड़े तार
छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है. आरोपी इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.