जयपुर : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश में लॉकडाउन 2.0 की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि इस बार के लॉकडाउन ने गरीबों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. प्रत्येक दिन दो वक्त की रोटी कमाने वालों के लिए लॉकडाउन किसी बुरे सपने से कम नहीं है. लेकिन परकोटे के इन परिवारों ने तब राहत की सांस ली, जब निगम प्रशासन की ओर से उन्हें सूखे राशन के पैकेट उपलब्ध कराए गए.
पहुंचाई राहत सामग्री
परिवार के सदस्यों ने बताया कि निगम प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए गए राशन के पैकेट में 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चावल, आधा किलो तेल और मसालों के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं. संकट के दिनों में ईटीवी भारत भी प्रशासन से यही निवेदन करना चाहता है कि जरूरतमंदों तक हर संभव मदद समय रहते पहुंचाई जाए, ताकि राष्ट्रहित में लिया गया लॉकडाउन का फैसला किसी परिवार के लिए परेशानी का सबब ना बने.
पढ़ेंः हिंडन एयरबेस से उड़ान भरने वाले चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग
जताया ईटीवी भारत का आभार
दरअसल, ईटीवी भारत ने ब्रह्मपुरी में रहने वाले बनवारी सोनी, गोकुलेंद्र शर्मा और महेश शर्मा के परिवार की माली हालत को प्रशासन के सामने रखा था. जिस पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को नगर निगम की टीम इन परिवारों तक पहुंची और इन्हें सूखे राशन के पैकेट उपलब्ध कराएं. जिसके बाद इन परिवारों की गृहणियों के चेहरे पर संतोष नजर आया. वहीं परिवारों ने उनकी आवाज प्रशासन तक पहुंचाने को लेकर ईटीवी भारत का आभार जताया. साथ ही कहा कि अब उनके बच्चे ठीक से दो वक्त का खाना खा पाएंगे. वहीं उन्होंने उम्मीद जताई कि अब प्रशासन उन्हें नजरअंदाज ना करते हुए, राहत सामग्री पहुंचाने में नियमितता रखेगा.