ETV Bharat / bharat

मनी लॉन्ड्रिंग : ईडी ने जेट एयरवेज के संस्थापक गोयल पर मामला दर्ज किया

जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल के घर पर कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की. इस मामले में ईडी अधिकारी नरेश गोयल से लगातार पूछताछ कर रही है. जानें विस्तार से...

etv bharat
नरेश गोयल (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 7:44 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 2:11 PM IST

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एजेंसी उनके परिसरों पर तलाशी ले रही है.

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि गोयल के खिलाफ हाल ही में मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी को संज्ञान में लिए जाने के बाद धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि ईडी ने बुधवार को मुंबई में गोयल के परिसरों पर छापा मारा और मामला दर्ज करने के बाद उनसे पूछताछ भी की.

मुंबई पुलिस की प्राथमिकी मुंबई की एक यात्रा कंपनी के खिलाफ गोयल तथा अन्य द्वारा की गई धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़ी है.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने गत वर्ष सितंबर में विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के तहत दर्ज एक मामले में गोयल से पूछताछ की थी.

एजेंसी ने गोयल, उनके परिवार तथा अन्य के खिलाफ पिछले साल अगस्त में फेमा के तहत ऐसे ही छापे मारे थे.

ईडी ने आरोप लगाया कि कारोबारी की 19 निजी कंपनियां थी जिनमें से पांच विदेश में पंजीकृत हैं.

इसे भी पढ़ें- जेट एयरवेज से चार 737 मैक्स विमान पट्टे पर लेगी स्पाइसजेट

एजेंसी इन आरोपों की जांच कर रही है कि इन कंपनियों ने 'संदिग्ध' लेनदेन किया.

गौरतलब है कि नरेश गोयल के खिलाफ अर्थशोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA) के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. ईडी ने नरेश गोयल के खिलाफ नया मामला मुंबई पुलिस की एफआईआर के आधार पर दर्ज किया है.

मुंबई पुलिस ने एक ट्रैवल एजेंसी के साथ धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट के आदेश पर यह एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल को भी आरोपी बनाया गया है.

चेयरमैन के पद से दे दिया था इस्तीफा
बता दें, जेट एयरवेज में संकट पैदा होने के बाद नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था. गोयल ने एयरवेज के चेयरमैन के पद से भी इस्तीफा दे दिया था.

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एजेंसी उनके परिसरों पर तलाशी ले रही है.

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि गोयल के खिलाफ हाल ही में मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी को संज्ञान में लिए जाने के बाद धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि ईडी ने बुधवार को मुंबई में गोयल के परिसरों पर छापा मारा और मामला दर्ज करने के बाद उनसे पूछताछ भी की.

मुंबई पुलिस की प्राथमिकी मुंबई की एक यात्रा कंपनी के खिलाफ गोयल तथा अन्य द्वारा की गई धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़ी है.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने गत वर्ष सितंबर में विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के तहत दर्ज एक मामले में गोयल से पूछताछ की थी.

एजेंसी ने गोयल, उनके परिवार तथा अन्य के खिलाफ पिछले साल अगस्त में फेमा के तहत ऐसे ही छापे मारे थे.

ईडी ने आरोप लगाया कि कारोबारी की 19 निजी कंपनियां थी जिनमें से पांच विदेश में पंजीकृत हैं.

इसे भी पढ़ें- जेट एयरवेज से चार 737 मैक्स विमान पट्टे पर लेगी स्पाइसजेट

एजेंसी इन आरोपों की जांच कर रही है कि इन कंपनियों ने 'संदिग्ध' लेनदेन किया.

गौरतलब है कि नरेश गोयल के खिलाफ अर्थशोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA) के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. ईडी ने नरेश गोयल के खिलाफ नया मामला मुंबई पुलिस की एफआईआर के आधार पर दर्ज किया है.

मुंबई पुलिस ने एक ट्रैवल एजेंसी के साथ धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट के आदेश पर यह एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल को भी आरोपी बनाया गया है.

चेयरमैन के पद से दे दिया था इस्तीफा
बता दें, जेट एयरवेज में संकट पैदा होने के बाद नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था. गोयल ने एयरवेज के चेयरमैन के पद से भी इस्तीफा दे दिया था.

Last Updated : Mar 5, 2020, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.