ETV Bharat / bharat

धनशोधन मामला: ED ने इकबाल मिर्ची के सहयोगियों को गिरफ्तार किया - भगोड़े अपराधी दाऊद इब्राहिम

ईडी ने इकबाल मिर्ची के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों को जांच में कथित रूप से सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया.

ईडी
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 12:10 AM IST

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े अपराधी दाऊद इब्राहिम का दायां हाथ माने जाने वाले इकबाल मिर्ची के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मिर्ची की लंदन में 2013 में मौत हो गयी थी.

अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच में कथित रूप से सहयोग नहीं करने के लिए हारून अलीम यूसुफ और रंजीत सिंह बिंद्रा को धन शोधन रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मिर्ची और अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर यूसुफ तथा बिंद्रा के खिलाफ धन शोधन का आपराधिक मामला दर्ज किया था.

एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि मामला मिर्ची द्वारा सितंबर 1986 में सर मोहम्मद यूसुफ ट्रस्ट की तीन संपत्तियों को उसकी कंपनी रॉकसाइड एंटरप्राइज के माध्यम से 6.5 लाख रुपये में खरीदने से संबंधित है.

सी व्यू, मरियम लॉज और राबिया मेंशन की 1537 वर्ग फुट में फैली संपत्तियां मुंबई के वर्ली में स्थित हैं.

ईडी मिर्ची के सहयोगियों द्वारा काले धन को सफेद में बदलने के संबंध में जांच कर रही है. यूसुफ और बिंद्रा पर इन संपत्तियों को हड़पने के लिए इनके स्वामित्व बदलने में मदद करने के आरोप हैं.

एजेंसी ने आरोप लगाया कि यूसुफ ने मिर्ची के उक्त अवैध सौदों में बहुत अहम भूमिका अदा की.

उसने यह आरोप भी लगाया कि बिंद्रा ने सनब्लिंक रीयल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मिर्ची से बातचीत की तथा सौदे को अंतिम रूप दिया. इस तरह उसने बाजार में काम कर रहे सौदेबाजों के जरिये 30 करोड़ रुपये का ब्रोकरेज अर्जित किया.

ईडी ने कहा कि इन तीन संपत्तियों के सौदे में बिंद्रा ने अहम किरदार निभाया.

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े अपराधी दाऊद इब्राहिम का दायां हाथ माने जाने वाले इकबाल मिर्ची के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मिर्ची की लंदन में 2013 में मौत हो गयी थी.

अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच में कथित रूप से सहयोग नहीं करने के लिए हारून अलीम यूसुफ और रंजीत सिंह बिंद्रा को धन शोधन रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मिर्ची और अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर यूसुफ तथा बिंद्रा के खिलाफ धन शोधन का आपराधिक मामला दर्ज किया था.

एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि मामला मिर्ची द्वारा सितंबर 1986 में सर मोहम्मद यूसुफ ट्रस्ट की तीन संपत्तियों को उसकी कंपनी रॉकसाइड एंटरप्राइज के माध्यम से 6.5 लाख रुपये में खरीदने से संबंधित है.

सी व्यू, मरियम लॉज और राबिया मेंशन की 1537 वर्ग फुट में फैली संपत्तियां मुंबई के वर्ली में स्थित हैं.

ईडी मिर्ची के सहयोगियों द्वारा काले धन को सफेद में बदलने के संबंध में जांच कर रही है. यूसुफ और बिंद्रा पर इन संपत्तियों को हड़पने के लिए इनके स्वामित्व बदलने में मदद करने के आरोप हैं.

एजेंसी ने आरोप लगाया कि यूसुफ ने मिर्ची के उक्त अवैध सौदों में बहुत अहम भूमिका अदा की.

उसने यह आरोप भी लगाया कि बिंद्रा ने सनब्लिंक रीयल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मिर्ची से बातचीत की तथा सौदे को अंतिम रूप दिया. इस तरह उसने बाजार में काम कर रहे सौदेबाजों के जरिये 30 करोड़ रुपये का ब्रोकरेज अर्जित किया.

ईडी ने कहा कि इन तीन संपत्तियों के सौदे में बिंद्रा ने अहम किरदार निभाया.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI DEL46
ED-IQBALMIRCHI-ARREST
ED arrests Iqbal Mirchi's aides in real estate PMLA case
         Mumbai, Oct 11 (PTI) The Enforcement Directorate on Friday arrested two people in connection with its money laundering probe against late Iqbal Mirchi-- the right hand man of fugitive Pakistan-based don Dawood Ibrahim, officials said.
         They said Haroun Aleem Yusuf and Ranjeet Singh Bindra were placed under arrest here under the Prevention of Money Laundering Act for alleged non-cooperation in investigation of the case.
         The ED had filed a criminal case of money laundering against Yusuf and Bindra on the basis of an FIR registered by Mumbai police against Mirchi and others.
         Mirchi died in 2013 in London.
         The probe pertains to Mirchi purchasing three properties belonging to Sir Mohammad Yusuf Trust in September 1986 for an amount of Rs 6.5 lakh through his company Rockside Enterprise, agency sources said.
         These properties -- Sea View, Marium Lodge and Rabia Mansion -- measuring 1,537 sq metre are located in Worli area of Mumbai.
         The ED is probing money laundering by associates of Mirchi, and Yusuf and Bindra are alleged to have helped in changing the ownership of these properties for usurping them.
         The agency alleged that Yusuf played "very crucial role" in the above illegal dealings of Mirchi.
         It also charged that Bindra negotiated with Mirchi on behalf of Sunblink Real Estate Pvt. Ltd. and finalized the property deal and got brokerage of Rs 30 crore through market operators.
         It said Bindra played a "crucial role" in the deal of these three properties.
          PTI NES


DPB
10111916
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.