नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मृणाल कांति दास (1977 बैच के सेवानिवृत्त) को मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए विशेष पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
उन्हें मतदान की तैयारियों का निरीक्षण करने और चुनाव प्रक्रिया को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह मणिपुर के पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं.
गत लोकसभा चुनाव में उन्हें त्रिपुरा, मिजोरम और झारखंड का विशेष पर्यवेक्षक बनाया गया था.