ETV Bharat / bharat

अनुराग व प्रवेश पर ईसी सख्त, कहा- हटाएं स्टार प्रचारकों की सूची से नाम - Parvesh Verma

चुनाव आयोग ने भड़काऊ नारे लगवाने के लिए अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के बयान को भी आयोग ने आपत्तिजनक माना है. चुनाव आयोग ने इन दोनों का नाम भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का आदेश दिया है.

प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनाव ने कार्रवाई की
प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनाव ने कार्रवाई की
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:43 AM IST

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की है. चुनाव ने इन दोनों का नाम भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का आदेश दिया है. साफ है कि अब वह फिलहाल चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे.

आयोग के अवर सचिव पवन दीवान द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ठाकुर और वर्मा के विवादित बयानों से आचार संहिता का उल्लंघन होने के मामले में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

election commission on anurag thakur
चुनाव आयोग का बयान

उल्लेखनीय है कि ठाकुर पर रिठाला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को एक जनसभा में भीड़ से विवादित नारे लगवाने का आरोप है जबकि पश्चिमी दिल्ली के सांसद वर्मा पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करने वालों के बारे में विवादित टिप्पणी करने का आरोप है.

आयोग ने मंगलवार को ठाकुर को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर गुरुवार तक जवाब तलब किया है. समझा जाता है कि वर्मा के खिलाफ दर्ज शिकायत पर दिल्ली के सीईओ की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुये आयोग अग्रिम कार्रवाई पर विचार कर रहा है. इस बारे में आयोग द्वारा जल्द कोई फैसला किए जाने की उम्मीद है.
दरअसल, अनुराग ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के पक्ष में जनसभा में शिरकत करने आए थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए बीजेपी को वोट दीजिए.

पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने चुनावी रैली में विवादित नारा लगवाया

इसके बाद जब चर्चा शाहीन बाग इलाके में धरना-प्रदर्शन को लेकर शुरू हुई तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मौका मिला है कि रिठाला के लोग कैसी सरकार चुनना चाहेंगे.

ठाकुर ने कहा कि एक तरफ वह सरकार है, जो हमेशा राष्ट्रहित की बात करती है. दूसरी तरफ कांग्रेस और केजरीवाल सरकार देश विरोधी ताकतों को शह देने की बात करती हैं.

अनुराग ठाकुर को सुनते ही सभा में पहुंचे युवा और समर्थक जोर से नारे लगाने लगे - 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...'. इस नारे को सुन अनुराग ठाकुर भी जोश में भरकर वही नारा लगाने लगे और लगवाने लगे.

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की है. चुनाव ने इन दोनों का नाम भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का आदेश दिया है. साफ है कि अब वह फिलहाल चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे.

आयोग के अवर सचिव पवन दीवान द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ठाकुर और वर्मा के विवादित बयानों से आचार संहिता का उल्लंघन होने के मामले में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

election commission on anurag thakur
चुनाव आयोग का बयान

उल्लेखनीय है कि ठाकुर पर रिठाला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को एक जनसभा में भीड़ से विवादित नारे लगवाने का आरोप है जबकि पश्चिमी दिल्ली के सांसद वर्मा पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करने वालों के बारे में विवादित टिप्पणी करने का आरोप है.

आयोग ने मंगलवार को ठाकुर को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर गुरुवार तक जवाब तलब किया है. समझा जाता है कि वर्मा के खिलाफ दर्ज शिकायत पर दिल्ली के सीईओ की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुये आयोग अग्रिम कार्रवाई पर विचार कर रहा है. इस बारे में आयोग द्वारा जल्द कोई फैसला किए जाने की उम्मीद है.
दरअसल, अनुराग ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के पक्ष में जनसभा में शिरकत करने आए थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए बीजेपी को वोट दीजिए.

पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने चुनावी रैली में विवादित नारा लगवाया

इसके बाद जब चर्चा शाहीन बाग इलाके में धरना-प्रदर्शन को लेकर शुरू हुई तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मौका मिला है कि रिठाला के लोग कैसी सरकार चुनना चाहेंगे.

ठाकुर ने कहा कि एक तरफ वह सरकार है, जो हमेशा राष्ट्रहित की बात करती है. दूसरी तरफ कांग्रेस और केजरीवाल सरकार देश विरोधी ताकतों को शह देने की बात करती हैं.

अनुराग ठाकुर को सुनते ही सभा में पहुंचे युवा और समर्थक जोर से नारे लगाने लगे - 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...'. इस नारे को सुन अनुराग ठाकुर भी जोश में भरकर वही नारा लगाने लगे और लगवाने लगे.

Intro:Body:

Election Commission orders removal of Anurag Thakur and Parvesh Verma from list of star campaigners till next notice.


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.