नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की है. चुनाव ने इन दोनों का नाम भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का आदेश दिया है. साफ है कि अब वह फिलहाल चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे.
आयोग के अवर सचिव पवन दीवान द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ठाकुर और वर्मा के विवादित बयानों से आचार संहिता का उल्लंघन होने के मामले में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
उल्लेखनीय है कि ठाकुर पर रिठाला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को एक जनसभा में भीड़ से विवादित नारे लगवाने का आरोप है जबकि पश्चिमी दिल्ली के सांसद वर्मा पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करने वालों के बारे में विवादित टिप्पणी करने का आरोप है.
आयोग ने मंगलवार को ठाकुर को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर गुरुवार तक जवाब तलब किया है. समझा जाता है कि वर्मा के खिलाफ दर्ज शिकायत पर दिल्ली के सीईओ की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुये आयोग अग्रिम कार्रवाई पर विचार कर रहा है. इस बारे में आयोग द्वारा जल्द कोई फैसला किए जाने की उम्मीद है.
दरअसल, अनुराग ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के पक्ष में जनसभा में शिरकत करने आए थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए बीजेपी को वोट दीजिए.
पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने चुनावी रैली में विवादित नारा लगवाया
इसके बाद जब चर्चा शाहीन बाग इलाके में धरना-प्रदर्शन को लेकर शुरू हुई तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मौका मिला है कि रिठाला के लोग कैसी सरकार चुनना चाहेंगे.
ठाकुर ने कहा कि एक तरफ वह सरकार है, जो हमेशा राष्ट्रहित की बात करती है. दूसरी तरफ कांग्रेस और केजरीवाल सरकार देश विरोधी ताकतों को शह देने की बात करती हैं.
अनुराग ठाकुर को सुनते ही सभा में पहुंचे युवा और समर्थक जोर से नारे लगाने लगे - 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...'. इस नारे को सुन अनुराग ठाकुर भी जोश में भरकर वही नारा लगाने लगे और लगवाने लगे.