ETV Bharat / bharat

सांप्रदायिक टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने मेनका को चेताया - up seats

चुनाव आयोग ने मेनका गांधी के बयान की कड़ी निंदा की. इस बयान में उन्होंने सुलतापुर के मुसलमानों से कहा था कि अगर वे चाहते हैं कि वे उनका काम करें तो मुसलमानों को भी वोट देना होगा.

मेनका गांधी और सुनील अरोड़ा. (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 10:02 PM IST

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के उस बयान की 'कड़ी निंदा' की, जिसमें उन्होंने सुलतानपुर के मुसलमानों से कहा था कि अगर वे चाहते हैं कि वह उनका काम करें तो मुसलमानों को उन्हें (मेनका को) वोट देना होगा.

आयोग ने कहा कि 'जाति और सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर वोट मांगने वाले' उनके बयान ने आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन किया है. आयोग ने कहा कि यह बयान 'रिश्वत' देने से जुड़ी धारा का भी उल्लंघन करता है. आयोग ने मेनका को भविष्य में इस तरह की बात नहीं दोहराने को लेकर चेतावनी दी.

पढ़ें: आजम खान और मेनका गांधी पर EC की सख्त कार्रवाई, चुनाव प्रचार करने पर आंशिक रोक

इससे पहले 15 अप्रैल को चुनाव आयोग ने मेनका गांधी पर 48 घंटों तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी.

तुरब खानी गांव में एक चुनावी रैली के दौरान मेनका ने कहा था कि उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आएगा अगर वह मुस्लिम वोट के बिना जीतेगीं. उन्होंने कहा था कि अगर मुस्लिम वोट नहीं मिलने पर भी उन्हें जीत हासिल होती है तो वह समुदाय के लोगों के काम नहीं करेंगी.

copy of letter etv bharat
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश की कॉपी.

भाषण का तीन मिनट का यह भाग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. 'सांप्रदायिक टिप्पणी' की व्यापक आलोचना हुई. कांग्रेस ने इसे 'अपमानजनक' बताया था.

पढ़ें: मुस्लिम मतदाता मुझे वोट करें, चुनाव बाद उनको मेरी जरूरत पड़ेगी: मेनका गांधी

हालांकि, मेनका ने कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है.

2014 में उनके बेटे वरुण गांधी द्वारा जीती गई सुलतानपुर सीट से वह चुनाव लड़ रही हैं. वहीं वरुण 2014 में उनकी मां द्वारा जीती गई पीलीभीत सीट से मैदान में हैं.

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के उस बयान की 'कड़ी निंदा' की, जिसमें उन्होंने सुलतानपुर के मुसलमानों से कहा था कि अगर वे चाहते हैं कि वह उनका काम करें तो मुसलमानों को उन्हें (मेनका को) वोट देना होगा.

आयोग ने कहा कि 'जाति और सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर वोट मांगने वाले' उनके बयान ने आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन किया है. आयोग ने कहा कि यह बयान 'रिश्वत' देने से जुड़ी धारा का भी उल्लंघन करता है. आयोग ने मेनका को भविष्य में इस तरह की बात नहीं दोहराने को लेकर चेतावनी दी.

पढ़ें: आजम खान और मेनका गांधी पर EC की सख्त कार्रवाई, चुनाव प्रचार करने पर आंशिक रोक

इससे पहले 15 अप्रैल को चुनाव आयोग ने मेनका गांधी पर 48 घंटों तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी.

तुरब खानी गांव में एक चुनावी रैली के दौरान मेनका ने कहा था कि उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आएगा अगर वह मुस्लिम वोट के बिना जीतेगीं. उन्होंने कहा था कि अगर मुस्लिम वोट नहीं मिलने पर भी उन्हें जीत हासिल होती है तो वह समुदाय के लोगों के काम नहीं करेंगी.

copy of letter etv bharat
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश की कॉपी.

भाषण का तीन मिनट का यह भाग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. 'सांप्रदायिक टिप्पणी' की व्यापक आलोचना हुई. कांग्रेस ने इसे 'अपमानजनक' बताया था.

पढ़ें: मुस्लिम मतदाता मुझे वोट करें, चुनाव बाद उनको मेरी जरूरत पड़ेगी: मेनका गांधी

हालांकि, मेनका ने कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है.

2014 में उनके बेटे वरुण गांधी द्वारा जीती गई सुलतानपुर सीट से वह चुनाव लड़ रही हैं. वहीं वरुण 2014 में उनकी मां द्वारा जीती गई पीलीभीत सीट से मैदान में हैं.



Election Commission has strongly condemned impugned statements of Senior BJP leader and Women and Child Development Minister Maneka Gandhi. She had told an election rally in Sarkota Village of Sultanpur on the 14th of this month that she categorizes the voters according to the percentage of votes she gets and the work also starts accordingly.

The Commission in its order said, the statement by Ms Maneka violates Model Code of Conduct. The order said, she was barred from holding any public meetings, road shows and interviews and public utterances in media for 48 hours on the 16th of this month for violating the poll code earlier. This is the second violation by Ms. Gandhi. The Commission has now warned Ms. Maneka Gandhi not to repeat such misconduct in future.

Sent from my Samsung Galaxy smartphone.
Last Updated : Apr 30, 2019, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.