नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर बीजेपी को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया है.
कांग्रेस की शिकायत के मुताबिक बीजेपी के एक चुनाव विज्ञापन से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है.
चुनाव आयोग ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को जवाब देने के लिए 31 जनवरी दोपहर 12 बजे तक का समय दिया है.
ये भी पढ़ें- अनुराग व प्रवेश पर ईसी सख्त, कहा- हटाएं स्टार प्रचारकों की सूची से नाम
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बुधवार को आचार संहिता के उल्लंघन मामले में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की थी. चुनाव ने इन दोनों का नाम भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का आदेश दिया था.