इंफाल: चुनाव आयोग ने बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के 19 मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया है. उग्रवादियों द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट को क्षतिग्रस्त किए जाने और मतदाताओं को धमकाने की शिकायतें प्राप्त होने के बाद यह फैसला लिया गया.
मंगलवार को जारी चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक चार जिलों - सेनापति, चंदेल, चूड़ाचांदपुर और उखरुल में फैले मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराए जाएंगे.
18 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन ही इनर मणिपुर लोकसभा सीट के लिए भी मतदान होना है.
सेनापति में 11 मतदान केंद्र, उखरुल में चार, चूड़ाचांदपुर में तीन और चंदेल में एक मतदान केंद्र पर फिर से चुनाव होगा.
बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के चुनाव अधिकारी को भेजे गए पत्र में चुनाव आयोग के सचिव मोहम्मद उमर ने कहा कि अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा 'सभी परीस्थितियों को ध्यान में रखते हुए' दी गई रिपोर्ट के आधार पर फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया गया है.
भाजपा ने पिछले हफ्ते मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी के पास दर्ज शिकायत में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल फॉर नगालैंड के कैडर द्वारा मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.
वहीं नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने आरोप लगाया था कि तीन ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई.