नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में विजयी हुए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को चुनाव आयोग बैठक कर सकता है.
सूत्रों के अनुसार विजयी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद आयोग इसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपेगा.
देश की 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराए गए जबकि एक सीट (वेल्लोर) पर धन बल के अत्यधिक इस्तेमाल को देखते हुए चुनाव रद्द कर गया था.
आयोग के सूत्रों ने बताया कि एक बार सूची को अंतिम रूप दे दिए जाने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त एवं दोनों चुनाव आयुक्त राष्ट्रपति से मिलने का समय लेंगे.
पढ़ें - प्रचंड मोदी लहर पर सवार BJP 300 के पार
बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को पूरा हो रहा है. चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति को सूची सौंपने के साथ ही 17वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की थी.