इंफाल : मणिपुर में रविवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई.
मणिपुर विश्वविद्यालय के भू-विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य में चार बजकर 16 मिनट पर भूकंप आया जिसकी तीव्रता 5.1 थी. इस पर जानकारी देते हुए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र पड़ोसी राज्य मिजोरम के नगोपा से करीब नौ किलोमीटर दूर था.
पुलिस महानिदेशक (डीजी) नियंत्रण कक्ष के अनुसार जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
पढ़ें :- राजस्थान : बीकानेर में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.3
बता दें कि 18 जून को मिजोरम में रिक्टर पैमाने पर 5.0 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र मिजोरम से 98 किमी दक्षिण-पूर्व (एसई) चम्फाई में था.